पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वरा भास्कर ने सीएए/एनआरसी को लेकर भारत के मुसलमानों को बहकाया है। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं। इन्हें एएमयू में आने नहीं दिया जाएगा। पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी का कहना है कि, किसी को भी पार्टी देनी है तो AMU के बाहर दे बाहर बहुत से लॉज हैं, लेकिन AMU की बात अगर की जाए तो यह एक तालीमी इदारा है।
पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष ने कहा ने आगे कहा यहां किसी की भी पार्टी का जश्न हम लोग नहीं मनाने देंगे, ना ही कुछ ऐसा होगा। इतना ही नहीं नदीम अंसारी का कहना है कि सदर साहब ने एक पब्लिसिटी स्टंट किया है काफी दिनों से उनका बयान मीडिया में नहीं आ रहा था तो इस तरह से मीडिया में आ जाएं तो हम सदर साहब से कहेंगे कि सदर साहब बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना मत बनिए। अगर वह आते हैं तो उसकी पुरजोर तरीके से मजम्मत की जाएगी। हम इस तरह का इवेंट यहां नहीं होने देंगे।
वहीं एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन का कहना है कि फहद एक एलुमनाई हैं और हमारे दोस्त भी हैं। लिहाजा उनके सम्मान में एएमयू ओल्ड बॉयज गेस्ट हाउस में दावत दी जाएगी। इस दौरान हम एक दूसरे से गेट टू गेदर भी कर लेंगे।