आपको बता दें कि केन घोष द्वारा निर्देशित इस क्राईम वेब सीरीज में चंकी पांडे के साथ कुणाल खेमू और राम कपूर भी नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में करीब 8 एपिसोड हैं। जिसमें कुणाल खेमू एक इवेन्स्टिगेटिव अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। जो अपराधिक घटनाओं को हल करेंगे। यह शो 14 अगस्त से G5 पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
अभिनेता चंकी पांडे ने बताया-यह मेरे लिए एक रोमांचक किरदार है और यह मेरा डिजिटल डेब्यू भी है। मैंने इस तरह के किसी भी किरदार को पहले कभी नहीं किया है।।मेरा किरदार देखने में तो सामान्य लगता है ।लेकिन जब इसकी खूनी प्रवृत्ति की भूख को शांत करने की बात आती है, तो यह असामान्य हो जाता है, इसका लुक भ्रामक हो सकता है।