scriptअनन्या की शादी में मां बनी रोड़ा, पिता ने कर दिया रिश्ता कंफर्म, फैन्स बोले- क्या खिचड़ी पक रही है? | chunky panday reacts on ananya panday and aditya roy kapoor dating rum | Patrika News
बॉलीवुड

अनन्या की शादी में मां बनी रोड़ा, पिता ने कर दिया रिश्ता कंफर्म, फैन्स बोले- क्या खिचड़ी पक रही है?

Ananya Panday Aditya Roy Kapoor Wedding: अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की शादी के लिए पिता ने दिखाई हरी झंडी। 2024 तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं कपल।

Jan 19, 2024 / 11:28 am

Janardan Pandey

ananya.jpg
Ananya Panday Aditya Roy Kapoor Wedding: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस आजकल अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में है। दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया है। कई मौकों पर दोनों ने खुल कर एक-दूसरे की तारीफ की है। अनन्या पांडे लंदन में भी छुट्टियां मनाने उन्हीं के साथ गई थीं। दोनों ने अपने रिश्ते को कभी खुलकर कबूल नहीं किया। दोनों की डेटिंग की खबरे कई दिनों से सामने आ रही थी। हाल ही में चंकी पांडे ने इशारा किया है कि, कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि अनन्या पांडे की मां भावना ने पिछले हफ्ते पहले ही आदित्य कपूर को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।
2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे आदित्य और अनन्या?
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि दोनों 2024 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस बात का इशारा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अनन्या पांडे के पापा चंकी पांडे ने दिया है। जूम टीवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में बताया गया कि चंकी पांडे ने उस सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया है, जिसमें अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के 2024 में शादी के बंधन में बंधने की बात कही गई थी। इसके बाद से दोनों के फैन्स काफी खुश हैं। दोनों के फैन्स इस पर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। हालांकि अनन्या और आदित्य ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें

नयनतारा ने ‘जय श्री राम’ लिख कर मांगी माफी, भगवान राम को मांसाहारी बताने पर मचा था बवाल

 
https://youtu.be/9hr1PEY3DPs
आदित्य के लिए पजेसिव हैं अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं किसी भी डेटिंग ऐप पर नहीं हूं और न ही सोशल मीडिया पर कभी अपने रिश्तों को लेकर बात करूंगी। अगर मेरा पार्टनर सोशल मीडिया पर किसी दूसरी लड़की की हॉट तस्वीरें को लाइक करता है, तो पजेसिव हो जाती हूं।’ एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को फॉलो करने के लिए वे फिनस्टा या फेक इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करने वाली हैं।
 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनन्या की शादी में मां बनी रोड़ा, पिता ने कर दिया रिश्ता कंफर्म, फैन्स बोले- क्या खिचड़ी पक रही है?

ट्रेंडिंग वीडियो