अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि दोनों 2024 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस बात का इशारा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अनन्या पांडे के पापा चंकी पांडे ने दिया है। जूम टीवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में बताया गया कि चंकी पांडे ने उस सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया है, जिसमें अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के 2024 में शादी के बंधन में बंधने की बात कही गई थी। इसके बाद से दोनों के फैन्स काफी खुश हैं। दोनों के फैन्स इस पर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। हालांकि अनन्या और आदित्य ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
नयनतारा ने ‘जय श्री राम’ लिख कर मांगी माफी, भगवान राम को मांसाहारी बताने पर मचा था बवाल
अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं किसी भी डेटिंग ऐप पर नहीं हूं और न ही सोशल मीडिया पर कभी अपने रिश्तों को लेकर बात करूंगी। अगर मेरा पार्टनर सोशल मीडिया पर किसी दूसरी लड़की की हॉट तस्वीरें को लाइक करता है, तो पजेसिव हो जाती हूं।’ एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को फॉलो करने के लिए वे फिनस्टा या फेक इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करने वाली हैं।