Chhaava में अक्षय खन्ना का लुक देख लोगों को याद आए अमिताभ बच्चन, औरंगजेब का निभाएंगे किरदार
छावा का ट्रेलर
रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। अक्षय खन्ना इस फिल्म मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में हैं। छावा में विक्की कौशल को देख लोगों को सच में लग रहा है कि वो किसी वॉरियर को देख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ औरंगजेब बने अक्षय खन्ना भी दमदार दिखाई दे रहे हैं।Saif Ali Khan सहित इन एक्टर्स की सिक्योरिटी संभालते हैं रोनित रॉय, एक्टर की सुरक्षा पर किया कमेंट
फिल्म छावा रिलीज डेट
ये फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है। फेमस डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने इस फिल्म में संगीत दिया है। ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। यहां देखिए ट्रेलर:Hindi News / Entertainment / Bollywood / Chhava Trailer: विक्की कौशल ने संभाजी महाराज बन दी औरंगजेब को चुनौती, ‘छावा’ के ट्रेलर में छाए