बॉलीवुड

Chhaava के ट्रेलर में औरंगजेब बन छाए अक्षय खन्ना के बेस्ट रोल, लोगों ने बजाई सीटी, जमकर हुई कमाई

Akshaye Khanna Best Roles: अक्षय खन्ना की अपकमिंग मूवी छावा का ट्रेलर आ गया है। इस फिल्म में औरंगजेब बने अक्षय खन्ना को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यहां जानिए उनके बेस्ट रोल के बारे में जिसकी आज भी लोग जमकर तारीफ करते हैं।

मुंबईJan 23, 2025 / 05:04 pm

Jaiprakash Gupta

Chhaava Star Akshaye Khanna Best Roles: बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना की अपकमिंग मूवी छावा का ट्रेलर आ गया है। इस मूवी में अक्षय खन्ना औरंगजेब का रोल प्ले कर रहे हैं। इसे देखने के बाद लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अक्षय खन्ना टैलेंट के पावरहाउस हैं। उनकी एक्टिंग दर्शकों को पसंद आती है। छावा से पहले भी वो कई मूवीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। यहां जानिए अक्षय खन्ना के बेस्ट रोल और फिल्मों के बारे में।
यह भी पढ़ें

Chhaava में अक्षय खन्ना का लुक देख लोगों को याद आए अमिताभ बच्चन, औरंगजेब का निभाएंगे किरदार

1. दृश्यम 2- तरुण अहलावत

Chhaava Star Akshaye Khanna Best Roles
अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन जैसे स्टार्स के बीच अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में महफिल लूट ली थी। उनके रोल आईजी तरुण अहलावत को लोगों ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म 2015 की फिल्म दृश्यम का सीक्वल।

2. बॉर्डर- धर्मवीर 

 akshaye khanna
बैटल ऑफ लोंगेवाला पर आधारित ये फिल्म सुपरहिट थी और इसमें अक्षय खन्ना ने धर्मवीर का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके अलावा सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, पूजा भट्ट, राखी जैसे सितारे थे।
यह भी पढ़ें

Chhava Trailer: विक्की कौशल ने संभाजी महाराज बन दी औरंगजेब को चुनौती, ‘छावा’ के ट्रेलर में छाए

3. ताल-मानव 

taal akshaye khanna
सुभाष घई की इस सुपरहिट म्यूजिकल ड्रामा में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय की जोड़ी दिखाई दी थी। इसमें अक्षय ने मानव का रोल प्ले किया था। फिल्म के गाने हिट थे और साथ ही अक्षय की एक्टिंग भी दर्शकों को पसंद आई थी।

4. दिल चाहता है- सिड

dil chahta hai akshaye khanna
अक्षय खन्ना की हिट फिल्मों में से एक दिल चाहता है। इसमें तीन दोस्तों की स्टोरी है जिसमें से एक दोस्त सिड की भूमिका एक्टर ने निभाई थी। इस फिल्म से उन्होंने प्यार की नई परिभाषा लोगों को सिखाई थी। 
यह भी पढ़ें

छोटे बजट की इस मूवी को आमिर खान-अक्षय कुमार ने किया था रिजेक्ट, हुई ब्लॉकबस्टर, जीते 3 नेशनल अवॉर्ड

5. इत्तेफाक- देव 

Ittefaq (2017
इत्तेफाक की इसी नाम से 1969 में आई यश चोपड़ा की फिल्म का रीमेक थी। इसमें अक्षय खन्ना ने  देव नाम के एक पुलिसवाले का किरदार निभाया था। इस रोल के लिए अक्षय खन्ना को जी सिने अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग रोल का नॉमिनेशन मिला था। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Chhaava के ट्रेलर में औरंगजेब बन छाए अक्षय खन्ना के बेस्ट रोल, लोगों ने बजाई सीटी, जमकर हुई कमाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.