चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए लिखा- “ट्रैवल पोर्टल और एयरलाइन्स अब भी कल के लिए टिकट बेच रहे हैं। हेलो, किधर चले भाई? चलो चलो, गाड़ी अंदर, हैंगर में। अच्छा।” चेतन भगत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
इसके अलावा चेतन भगत ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा “स्थिति कठिन है. कुछ राहत के उपाय अपेक्षित थे और क्षेत्रों के हिसाब से जांच भी। लेकिन बड़ी चीजन यह है कि कोरोना विश्व स्तर की तुलना में यहां नियंत्रण में है।” आपको बता दें कि चेतन भगत अक्सर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात कहते हैं। वहीं बात करें पीएम मोदी की तो उन्होंने ठीक 10 बजे अपना संबोधन शुरु किया। पीएम ने अपने इस संबोधन में सात बातों में देश की जनता का साथ मांगा है। जिसमें बुजुर्गों का विशेष ध्यान, नियमों का पालन और कोरोना योद्धाओं का सम्मान जैसी बातें शामिल हैं।