scriptShocking: डिप्रेशन का शिकार हुईं Chahatt Khanna, ले रही हैं काउंसलर की मदद | Chahat Khanna of depression is taking help of counselor | Patrika News
बॉलीवुड

Shocking: डिप्रेशन का शिकार हुईं Chahatt Khanna, ले रही हैं काउंसलर की मदद

एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) फिल्म प्रस्थानम में आई थी नजर
उनकी टूट चुकी हैं दो शादियां

May 12, 2020 / 12:10 pm

Pratibha Tripathi

Chahat Khanna of depression

Chahat Khanna of depression

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna)इन दिनों मीका सिंह के साथ चल रहे अफेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। लॉकडाउन के दौरान चाहत और मीका सिंह की तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हुई देखी गई हैं। लेकिन इन दिनों चाहत डिप्रेशन की जिंदगी जी रही हैं। उन्होनें अभी हाल ही में एक इंटरव्यू को दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह वह मानसिक बीमारी से लड़ रही हैं और किस तरह से इस बीमारी से बाहर आई हैं। चाहत को यह बात समझ ही नही आ रही है कि डिप्रेशन कहां से आता है और कहां चला जाता है।

उन्होंने बताया, ” उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अपने बच्चों को लेकर भी मुझे काफी ट्रेल किया गया है। जिसके चलते मै काफी परेशान हूं। अब मैं इस बीमारी से उबरने की पूरी कोशिश कर रही हूं।”

दरअसल इनके डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण था कि सोशल मीडिया पर आए दिन उन्हें फेक कमेंट्स का सामना करना पड़ता था। जिसके कारण उन्हें काफी तनाव पैदा होने लगा था। उन्होंने कहा, ”मैं इस तकलीफ से काफी बड़ी लड़ाई लड़कर सेहतमंद तरीके से इससे बाहर आई हूं। हालांकि ये बहुत चैलेंजिंग था लेकिन मैं अब लोगों से यही कहना चाहूंगी कि फेक दुनिया से बाहर निकलो और अपनी जिंदगी में कुछ रियल करो। इसलिए मैंने लोगों से और सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। इसके अलावा मैं अपने काउंसर के साथ वीडियो कॉल के जरिए मदद ले रही हूं। ”

View this post on Instagram

Zindgi❤❤❤❤😚

A post shared by ❤fan of chahatt khanna ❤ (@chahatttkhanna) on

चाहत ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डिएक्टिवेट कर दिया था। इसे लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि, ”नहीं, मैं कहीं भाग नहीं रही। बस मैं अपने कुछ कामों में व्यस्त हूं। हां मेरी टीम तस्वीरें पोस्ट करती रहती है। लेकिन कुछ लोगों के भद्दे कमेंट्स पर मुंहतोड़ जवाब देना बहुत जरूरी था।”

आपको बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर उन्हें बतौर सिंगल मदर होने के चलते लोगों के ट्रोल का शिकार होना पड़ा था। जिससे परेशान होकर उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकांउट तक डिएक्टिवेट कर दिया था। हालांकि उनका कहना है कि अब वो ठीक हैं और अपने काउंसर के साथ टच में हैं। चाहत खन्ना सिंगल पेरेंट हैं उनकी दो बेटियां हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shocking: डिप्रेशन का शिकार हुईं Chahatt Khanna, ले रही हैं काउंसलर की मदद

ट्रेंडिंग वीडियो