वकील SG तुषार मेहता सुप्रीम कोर्ट में कहा कि “सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार सरकार द्वारा सुशांत केस में सीबीआई जांच की सिफारिश को मान ली गई है।” वहीं रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) की तरफ से आए वकील श्याम दीवान ( Lawyer Shyam Diwan ) ने कहा कि जो भी SG ने कहा है ‘अदालत को रिया की याचिका पर गौर करें। रिया के वकील ने सभी मामले पर रोक लगाने की मांग की है।’ उनका कहना है कि ‘रिया पर दर्ज हुई FIR ज्यूरिसडिक्शन के मुताबिक नहीं है। ऐसे मे सभी मामलों पर अदालत रोक लगाए। उन्होंने बिहार में दर्ज हुआ एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर ( Rhea FIR Transfer in Mumbai ) करने की मांग भी की है।’
इस पूरे मामले में जस्टिस ऋषिकेश राय ( Justice Rishikesh Rai ) ने सुशांत सिंह राजपूत एक अच्छा कलाकार बताते हुए कहा कि ‘उनकी रहस्यमयी तरीके से हुई मौत ने सबको चौंकाया है। यह अब एक जांच का विषय है।’ जस्टिस ऋषिकेश ने यह भी कहा कि ‘जब कभी किसी बड़ी हस्ति की इस तरह से मौत होती है, और अगर वह फिल्म जगत ( Film Industry ) से हो तो सबका उसको देखने का एक अलग नजरिया होता है। सुप्रीम कोर्ट ने अब सीबीआई जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Government ) ने जवाब मांगा है। जिसके बाद तय किया जाएगा कि मामले की जांच कौन करेगा। वहीं विकास ने बताया कि कोर्ट ‘इस मामले में अब मुंबई पुलिस ( Mumabi police ) के लिए एक निर्देश जारी करें। जिसमें वह बिहार पुलिस को सहयोग करेंगे।’ सुप्रीम कोर्ट में रिया की तरफ से भी सुरक्षा ( Rhea Chakraborty security ) की मांग की गई है। जिसमें सुशांत के पिता ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि रिया और मामले में जुड़े किसी भी शख्स को कोई राहत नहीं देनी चाहिए।