वन अधिकारियों का कहना है कि आग में जलते हुए हाथी जंगल में भटक गया। जिसके बाद उसे खूब ढूंढने के बाद वह एक बांध के पास नज़र आया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वन अधिकारियों के मुताबिक हाथी की उम्र 50 साल थी और उसका नाम जंबो था। वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। वहीं दूसरी ओर #ElephantDeath ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस पूरे हादसे को लेकर बॉलीवुड भी ट्वीट कर अपनी राय और प्रतिक्रिया रखता हुआ नज़र आ रहा है।
बैचलर पार्टी में जाते हुए एक्टर Varun Dhawan की कार का हुआ एक्सीडेंट: रिपोर्ट
तमिलनाडु में हुए इस हादसे पर एक्टर कमल हासन ( Kamal Hassan ) ने ट्वीट करते हुए कहा ‘पहले ही हम जंगलों को बर्बाद कर उन्हें राष्ट्र बन चुके हैं। हम कहीं ना कहीं वन्यजीवों की कहानी भूल गए हैं। जानवरों को जिंदा जलाने के रिवाज आखिर आया कहां से? क्या यह उस हाथी को जलाने के लिए बर्बर नहीं है जो पीछे हट रहा है?’
फोटोज क्लिक करने पर पैपराजी पर भड़के Saif Ali Khan, गार्ड से बाहर निकालने की कही बात
अभिनेता रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) ने वीडियो देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा ‘यह बहुत भयानक है।’
वहीं एक्ट्रेस कोइना मित्रा ( Koena Mitra ) लिखती हैं कि ‘यह पूरी तरह से इंसानियत का विलोपन है।’