script57 साल की उम्र मेें भी फिट हैं अनीता राज, जानिए एक्ट्रेस के फिटनेस राज | Celebrity Fitness Tips actress anita raj fitness plan | Patrika News
बॉलीवुड

57 साल की उम्र मेें भी फिट हैं अनीता राज, जानिए एक्ट्रेस के फिटनेस राज

अभिनेत्री ने कहा, मैं मानती हूं कि शरीर का सम्मान और पोषण करने में कभी देर नहीं होती है।
 

Apr 11, 2020 / 08:29 pm

Shaitan Prajapat

anita raj

anita raj

80 के दशक में बॉलीवुड में कामयाबी के मुकाम को छूने वाली अभिनेत्री अनीता राज 57 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री रोजाना घंटों वर्कआउट करती हैं। अनीता ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत साल 1982 में फिल्म ‘प्रेम गीत’ से की थी जिसके बाद वो रातों रात स्टार बन गईं। अनीता वर्तमान में टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’ में कुलवंत कौर की भूमिका निभा रही हैं।
anita raj
अभिनेत्री ने कहा, मैं मानती हूं कि शरीर का सम्मान और पोषण करने में कभी देर नहीं होती है। किसी भी तरह की बीमारी से बचने के लिए अपने शरीर से प्यार करना और उसकी उचित देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि मेरा फिटनेस मंत्र है, शरीर के प्रकार के अनुसार पौष्टिक आहार लेना चाहिए और रोजोना एक्सरसाइज करना चाहिए। मैं अपने प्रशंसकों से आग्रह करती हूं कि वे इस समय का उपयोग अपने मन, शरीर और आत्मा को डिटॉक्स करने के लिए करें। वर्कआउट करने से बड़ा कुछ नहीं है, एक्सरसाइज करें, ढेर सारा पानी पीएं। आपका शरीर आपका मंदिर है, इसलिए आप इसका ख्याल रखें।
anita raj

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 57 साल की उम्र मेें भी फिट हैं अनीता राज, जानिए एक्ट्रेस के फिटनेस राज

ट्रेंडिंग वीडियो