आलिया ने कहा, मैं, शाहीन और पूजा बहुत धांसू व अलग-अलग शख्सियत हैं, ऐसे में जब हमें मिलाया जाएगा, तो यह बहुत मजेदार होगा…
मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उन पर व उनकी दोनों बहनों की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाना बढिय़ा रहेगा। आलिया ने एक बयान में कहा, यदि भट्ट बहनों पर एक फिल्म बनाई जाए, तो यह बहुत बढिय़ा कहानी होगी। हम तीनों बहनें-मैं, शाहीन और पूजा बहुत धांसू व बिल्कुल अलग-अलग शख्सियत हैं, ऐसे में जब हमें मिलाया जाएगा, तो यह बहुत मजेदार होगा। फिल्म की शैली ड्रामा व हास्य वाली होगी।
अपनी आगामी फिल्म कपूर एंड सन्स की रिलीज का इंतजार कर रहीं आलिया ने टेलीविजन शो यार मेरा सुपरस्टार पर अपने परिवार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनका परिवार अपने विचारों व खयालों को बेबाकी से व्यक्त करने में यकीन रखता है। आलिया ने कहा, हम बहुत जोर से बात करते हैं। हम मन की बात बता देने वाले और मनमौजी हैं। हम अगर बात कर रहे हों, तो उसमें खुशी, ठहाका और कई भाव शामिल होंगे। हमारी बातचीत में उतार-चढ़ाव आता है, इस तरह हम पूरी तरह पागल हैं। आलिया की कपूर एंड सन्स 18 मार्च को रिलीज हो रही है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / हम तीनों बहनों पर बढिय़ा फिल्म बन सकती है: आलिया भट्ट