हम बात कर रहे हैं उस दौर के एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar), दीपक पराशर (Deepak Parashar) और सलमा आगा (Salma Agha) की फिल्म ‘निकाह’ (Nikaah) के बारे में। ये फिल्म आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिनी जाती हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इस फिल्म के लिए पहले बायकॉट की मांग ने लोगों के बीच जन्म लिया था।
‘ब्रह्मास्त्र’ में Shah Rukh Khan के किरदार को Ayan Mukerji ने बताया ‘आयरन मैन’!
इस फिल्म का डायरेक्शन उस जमाने के बेस्ट डायरेक्टर बी आर चोपड़ा ने किया था। खास बात ये है कि इस फिल्म का टाइटल पहले ‘तलाक-तलाक-तलाक’ रखा गया था, जिस पर काफी बवाल हो गया था। उस दौर में कहा जा रहा था कि फिल्म के नाम में तीन बार तलाक आ रहा है। ऐसे में अगर कोई औरत या मर्द अपने घर में इस फिल्म का नाम लेगा तो उनका तलाक हो जाएगा।
फिल्म के टाइटल के लिए इतना बवाल देख हुए फिल्म के डायरेक्टर बी आर चोपड़ा ने भी इस गंभीरता को समझा, जिसके बाद फिल्म के नाम पर एक बार फिर सोच-विचार के बाद फिल्म के नाम को बदल कर ‘निकाह’ रखा गया। इस तरह फिल्म पर आई एक बड़ी मुसीबत टल गई। बताया जाता है कि कुछ मुस्लिम संगठनों ने लोगों से अपिल भी की थी इस फिल्म को न देखें, लेकिन उनकी किसी ने सुनी नहीं।