script‘फाइटर’ की आंधी में भी जारी है ‘हनु मान’ का धमाल, वीकेंड पर की ताबड़तोड़ कमाई | Box office collection day 23 tejja sajja prasanth verma movie india | Patrika News
बॉलीवुड

‘फाइटर’ की आंधी में भी जारी है ‘हनु मान’ का धमाल, वीकेंड पर की ताबड़तोड़ कमाई

Hanu Man Box Office Collection Day 23: तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचा रही है। हनु मान की ब्लॉकबस्टर कमाई पर्दे पर अब भी जारी है।

Feb 04, 2024 / 01:01 pm

Swati Tiwari

hanuman_movie_box_office_collection_.jpg

हनुमान की ब्लॉकबस्टर कमाई पर्दे पर अब भी जारी

Hanu Man Box Office Collection Day 23: साउथ के स्टार तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म में तेजा सज्जा के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। 12 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म ने बम्पर कमाई कर ली। हालांकि, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ के सिनेमाघरों में आने के बाद जहां महेश बाबू और धनुष की मूवी का दम निकल गया, तो वहीं दूसरी तरफ ‘हनु मान’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। तो आइए जानते हैं फिल्म ने अपनी तीसरे शनिवार को कितना कलेक्शन किया है।
23वें दिन हुई इतनी कमाई
फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं। इतने दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। ओपनिंग डे पर 8.05 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘हनु मान’ ने एक हफ्ते के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। फाइटर की आंधी में हनु मान का कलेक्शन थोड़ा डगमगाता हुआ नजर आया था। लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार यानी 23वें दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘हनु मान’ की 23 दिनों की कुल कमाई अब 185.30 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें

इन बोल्ड सीन्स की वजह से विवादों में रहीं पूनम पांडे, बॉलीवुड में नहीं जमा पाई अपने कदम

डे वाइज देखें ‘हनु मान’ का कलेक्शन

पहला दिनः 8.05 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 12.45 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 16 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 15.2 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 13.11 करोड़ रुपये
छठवां दिनः 11.34 करोड़ रुपये

सातवां दिनः 9.5 करोड़ रुपये

आठवें दिनः 10.05 करोड़ रुपये

नवें दिनः 14.6 करोड़ रुपये

दसवें दिनः 17.6 करोड़ रुपये

11वें दिनः 6.95 करोड़ रुपये
12वें दिनः 4.65 करोड़ रुपये

13वें दिनः 3.5 करोड़ रुपये

14वें दिनः 3.25 करोड़ रुपये

15वें दिनः 8.1 करोड़ रुपये

16वें दिनः 6.5 करोड़ रुपये

17 वें दिन: 7.7 करोड़ रूपये
18वें दिन: 2.05 करोड़ रूपये

19वें दिन: 2.1करोड़ रूपये

20वें दिन: 1.9 करोड़ रूपये

21वें दिन: 1.6 करोड़ रूपये

22वें दिन: 1.45 करोड़ रूपये

23वें दिन: 3.50 करोड़ रूपये

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘फाइटर’ की आंधी में भी जारी है ‘हनु मान’ का धमाल, वीकेंड पर की ताबड़तोड़ कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो