23वें दिन हुई इतनी कमाई
फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं। इतने दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। ओपनिंग डे पर 8.05 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘हनु मान’ ने एक हफ्ते के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। फाइटर की आंधी में हनु मान का कलेक्शन थोड़ा डगमगाता हुआ नजर आया था। लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार यानी 23वें दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘हनु मान’ की 23 दिनों की कुल कमाई अब 185.30 करोड़ रुपये हो गई है।
डे वाइज देखें ‘हनु मान’ का कलेक्शन पहला दिनः 8.05 करोड़ रुपये दूसरा दिन: 12.45 करोड़ रुपये तीसरा दिन: 16 करोड़ रुपये चौथा दिन: 15.2 करोड़ रुपये पांचवां दिन: 13.11 करोड़ रुपये
छठवां दिनः 11.34 करोड़ रुपये सातवां दिनः 9.5 करोड़ रुपये आठवें दिनः 10.05 करोड़ रुपये नवें दिनः 14.6 करोड़ रुपये दसवें दिनः 17.6 करोड़ रुपये 11वें दिनः 6.95 करोड़ रुपये
12वें दिनः 4.65 करोड़ रुपये 13वें दिनः 3.5 करोड़ रुपये 14वें दिनः 3.25 करोड़ रुपये 15वें दिनः 8.1 करोड़ रुपये 16वें दिनः 6.5 करोड़ रुपये 17 वें दिन: 7.7 करोड़ रूपये
18वें दिन: 2.05 करोड़ रूपये 19वें दिन: 2.1करोड़ रूपये 20वें दिन: 1.9 करोड़ रूपये 21वें दिन: 1.6 करोड़ रूपये 22वें दिन: 1.45 करोड़ रूपये 23वें दिन: 3.50 करोड़ रूपये