दीपिका पादुकोण नहीं हैं प्रेग्नेंट! सरोगेसी से कपल बनेंगे माता-पिता, ऐसे मिला हिंट
68 साल के बोनी कपूर को लोगों ने प्रियामणि को गलत तरीके से छूने पर ट्रोल किया है। यूजर्स ने वीडियो देख उन्हें क्रीप तक कह दिया है।एक यूजर ने कमेंट किया, “प्रियामणि जैसी फेमस और पावरफुल एक्ट्रेस को इस खौफनाक आदमी के गंदे बर्ताव को सहना पड़ता है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि वो अपकमिंग एक्ट्रेसेस के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।” एक दूसरे यूजर ने लिखा- “अश्लील हरकतें करना गलत है” तीसरे यूजर ने लिखा- “बेटी समान लड़की के साथ ये सब क्या है इसे कोई रोको”