scriptजब बोनी कपूर ने उर्वशी रौतेला को गलत जगह किया टच, एक्ट्रेस का चढ़ा था पारा | Boney Kapoor touches Urvashi Rautela inappropriately video gone viral | Patrika News
बॉलीवुड

जब बोनी कपूर ने उर्वशी रौतेला को गलत जगह किया टच, एक्ट्रेस का चढ़ा था पारा

बॉलीवुड की हॉट और गॉर्जेस अदाकारा उर्वशी रौतेला का एक वीडियो बीते कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। इस वीडियो में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने उन्हें ग़लत जगह टच कर दिया था।

Feb 01, 2022 / 11:50 am

Manisha Verma

urvashi_1.jpg
बॉलीवुड की अदाकारा उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला के साथ मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद फ़ैन्स बोनी कपूर पर ग़ुस्सा कर रहे हैं। इस वीडियो में ऐसा लग रहा है कि बोनी कपूर उर्वशी रौतेला को ग़लत जगह टच कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस वीडियो की पूरी सच्चाई।
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड में भले कम नज़र आती है लेकिन अपने गानों से वह सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। यूट्यूब के लिए वीडियो हो या कोई भी फ़ैशन इवेंट्स हो उर्वशी ऐसा मौक़ा कभी नहीं छोड़ती हैं। जिस वीडियो के बारे में चर्चा हो रही है वो वीडियो बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला का साल 2019 का हैं। साल 2019 में जयंतीलाल गाड़ा के बेटे की रिफ्लेक्शन में दोनों पहुंचे थे।
यहां जब दोनो मीडिया के सामने मिलें तो दोनों काफ़ी क्लोज होकर पोज देने लगे। पोज देते समय बोनी कपूर का हाथ उर्वशी रौतेला की ऐसी जगह पर चला गया कि वह निशाने पर आ गए। भले यह घटना अनजाने से हुई हो लेकिन रोलर सुने ट्रोल कर रहे हैं।
जब यह घटना कैमरे में क़ैद हो गई तो यह सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा वायरल होने लगी। इस वीडियो के वायरल भौतिकी उर्वशी रौतेला का नाम बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्म मेकर बोनी कपूर के साथ जुड़ने लगा।
आपको बता दें कि बाद में उर्वशी रौतेला ने इस मुद्दे पर जवाब भी दिया उन्होंने कहा कि फ़ोटो और वीडियो ग़लत ऐंगल से लिया गया हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक छोटी सी बात को बहुत बड़ी बात बना दी गई जबकि ऐसा कुछ है भी नहीं।
https://youtu.be/CaC2wUX57iA
उर्वशी ने साथ ही यह भी कहा कि जब मैं पार्टी में एंट्री की तो वहां बोनी कपूर पहले से थे। हमने साथ में फ़ोटो क्लिक करवा क्योंकि सभी सेलिब्रिटी एक दूसरे के साथ फ़ोटो क्लिक करवा रहे थे। लेकिन फ़ोटो किस तरीक़े से ली गई इसका अंदाज़ा मुझे नहीं हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब बोनी कपूर ने उर्वशी रौतेला को गलत जगह किया टच, एक्ट्रेस का चढ़ा था पारा

ट्रेंडिंग वीडियो