बोनी बताते हैं, इसके कमरे में जब मैं सुबह जाता हूं, तो कपड़े बिखरे होते हैं। टूथपेस्ट खुला होता है, मुझे बंद करना पड़ता है। शुक्र है फ्लश खुद कर लेती है। यह सुनकर जाह्नवी झेंप जाती हैं और चिल्लाती हैं, पापा…। बोनी की ये बात सुनते ही लोग तेज तेज से हंसने लगे।
बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों से डरे अक्षय कुमार!
वहीं जाह्नवी बताती हैं कि उनके डैड को साउथ खाने का ज्यादा शौक है। इस पर कपिल कहते हैं, मोहब्बत भी ऐसी चीज है, पराठे से इडली पर शिफ्ट हो गए। इसपर वहां मौजूद लोग ठहाके मार मारकर हंसने लगे।इस एपिसोड को और खास बनाने के लिए मेकर्स ने श्रीदेवी को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है। उनके गाने पर शो के एक्टर्स ने परफॉरमेंस दी है। खुद जान्हवी ने माँ के गानों पर जबरदस्त डांस किया है।
विदेश की नौकरी छोड़ कर एक कैफे में काम करने लगती है। इसी नौकरी के दौरान गलती से बड़े फ्रिज में बंद हो जाती है। अब मिली कैसे इस फ्रिज से बाहर आती है ये देखने के लिए आपको फिल्म को 4 नवंबर को सिनेमाघरों में जाकर देखना होगा।