रणवीर सिंह ने बताया अपना ब्लड ग्रुप तो लोगों ने कहा- गांजा लिए बिना कोई भी..
ये शायद कम ही लोग जानते होंगे कि बोमन ईरानी (Boman Irani) फिल्मों में आने से पहले मुंबई के होटल ताज में काम किया करते थे। उन्होंने वेटर और रूम सर्विस का काम लगभग दो साल तक किया। इसके बाद परिवार की ज़रुरतों के चलते बोमन ने नौकरी छोड़ अपनी मां के साथ बेकरी की दुकान में हाथ बंटाना शुरु किया। उन्होंने ये काम 14 साल तक किया। इसके बाद फोटोग्राफी में इंटरेस्ट होने के चलते उनकी मुलाकात कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई। जंहा से उन्हें थियेटर में काम करने की सलाह मिली। बोमन ने ‘रोशनी’ और ‘फैमिली टाइज’ जैसे थिएटर प्ले में हिस्सा लिया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। साथ ही फोटोग्राफी की दुनिया में भी बोमन ने बॉक्सिंग वर्ल्ड कप को कवर किया। उन्होंने पहली बार प्रोफेशनल तौर पर पुणे में बाइक रेस की फोटोग्राफी की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में दो इंग्लिश फिल्में ‘एवरी बडी सेज आई एम फाइन’ और ‘लेट्स टॉक’ में काम किया।
हिंदी फिल्मों की बात करें तो बोमन ईरानी ने ‘डरना मना है’ और ‘बूम’ जैसी मूवीज़ में छोटे किरदार कर शुरुआत की। बोमन ईरानी (Boman Irani) को खास पहचान राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एम बी बी एस में डॉक्टर अस्थाना के किरदार से मिली। इस फिल्म ने बोमन की किस्मत बदल दी। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डॉन 2′, आमिर खान (Aamir Khan) की ‘थ्री इडियट्स’ (3 Idiots), ‘दोस्ताना’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ हम तुम और घोस्ट’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों में काम किया। बोमन अब तक 50 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।