शायद ही कोई हो जो सलमान खान का मुरीद न हो। इनके प्रति लोगों की दीवानगी साफ देखने को मिलती है। इनकी गिनती स्टाइलिश और हैंडसम एक्टर्स में की जाती है, लेकिन शायद ही आपको पता हो सालों पहले सलमान खान के बाल झड़ने लगे थे। अपने बाल बचाने के लिए सलमान खान ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था।
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक के नाम से नवाजा जाता है। इनकी एक्टिंग के आज भी लोग दीवाने हैं, लेकिन ढ़ती उम्र के साथ अमिताभ बच्चन के भी बाल झड़ने लगे थे। अमिताभ बच्चन अपने गंजेपन को छुपाने के लिए लंबे समय तक विग का इस्तेमाल किया। आखिरकार इन्होंने ने भी हेयर पैच ट्रीटमेंट का सहारा लिया और अपनी अपीयरेंस को फिर से बेहतर बनाया।
एक समय था जब लंबे बाल संजय दत्त की पहचान बन गई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनके बाल झड़ने लगे। संजय दत्त ने अपने करियर के शुरुआती वर्षों में गंजेपन की वजह से हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। उनकी हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया यूएसए में हुई थी। 2013 में उन्होंने फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांट प्रक्रिया का विकल्प चुना था।
अपने जमाने के सुपरहिट ऐक्टर गोविंदा भी इस समस्या से जूझ चुके हैं। उन्हें पर्दे पर अलग-अलग विग्स में भी देखा जाता था, जिन्हें देखकर ही ये अंदाजा लगाना आसान था कि वे उनके नकली बाल हैं। हालांकि बाद में गोविंदा ने हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया। उन्होंने दुबई में हेयर ट्रांसप्लांट कराया था।
हाल ही में दूल्हा बने रणबीर कपूर भी 2007 में बालों की सर्जरी करवा चुके हैं। कम उम्र में रणबीर कपूर के बाल गिरना शुरू हो गए थे। सनी देओल –
सनी देओल सालों पहले अपने बाल खो चुके हैं। कुछ समय पहले ही सनी देओल ने हेयर ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं।
अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन जैसे ही अक्षय ने 40 की उम्र पार की उन्हें भी बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि मौका पाते ही अक्षय कुमार ने ट्रांसप्लांट करवा लिया था।