शाहरुख खान
सबसे पहले हम बात करते है शाहरुख खान की। इनके बंगले का नाम मन्नत है। जो एक महल से कम नही है। शाहरुख के इस बंगले में जिम, स्वीमिंग पूल, मिनी थिएटर, काफी बड़ी लाइब्रेरी, बार और स्पोर्ट्स रूम जैसी हर सुविधाए मौजूद हैं।
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम का बंगला मुंबई के खूबसूरत समुद्र किनारे बना हुआ हैं। उनके घर से समुद्र का साफ नजारा देखा जा सकता है। हर कमरे को उन्होनें कीमती चीजों से सजा रखा है।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के दो बगंले है पहले बंगले का नाम ‘जलसा’ है जिसमें वो अपने परिवार के संग रहते हैं। वहीं उनका दूसरा घर प्रतीक्षा हैं। जो बेहद आलीशान है।
सैफ अली खान
सैफ अली खान की बात ही अलग है। आख्र राजघराने से जो ताल्लुक रखते है। सैफ अली खान एक नही बल्कि कई कोठियों के मालिक है। वो बांद्रा के फॉर्च्यून हाइट्स में रहते हैं। गुजरात में इब्राहिम कोठी, गुरुग्राम में पटौदी पैलेस और भोपाल में ऐसी ही कई प्रॉपर्टी है जिनके वो मालिक हैं ।
सलमान खान
सलमान खान भी किसी राजसी ठाठबाट से कम नही रहते है। लेकिन वो कार्टर रोड स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इस बिल्डिंग में उनका 1 बीएचके अपार्टमेंट है जो कि बेहद आलीशान है। हालांकि सलमान के पास खुद फॉर्महाउस भी है जो काफी आलीशान है।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी जितनी अपनी खूबीसरती से जानी जाती है। उतनी ही ज्यादा वो अपनी शोहरत से भी जानी जाती है। उन्होनें बिजनेसमेन राज कुंद्रा से शादी की है। दोनों का जुहू में किनारा नाम से बेहद खूबसूरत घर है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार काफी बड़े विला के मालिक हैं। उनका बंगला भी अन्य स्टार्स की तरह समुद्र किनारे है। बताया तो यह तक जाता है। जब अक्षय फिल्म के शुरूआत में इस प्रॉपर्टी के आगे खड़े होकर अपना पोर्टफोलियो शूट करवा रहे थे तो उन्हें वहां से भगा दिया गया था। बाद में अक्षय ने इसे ही खरीद लिया।