बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने सलमान के ट्वीट ( Sona retweet on salman tweet ) को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘पोस्टर ब्वॉय द्वारा एक ‘बड़ा दिल वाला’ पीआर मूव। उन्हें उन धमकियों के लिए मांफी मांगने की जरूरत नहीं थी, जो उनकी डिजिटल आर्मी ने इससे पहले दूसरों को डराने और धमकाने के लिए भेजा। हर बार जब वह बुरे फंसते हैं, तो अपने पिता को आगे कर देते हैं।’ सोना का यह जवाब तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के भी खूब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
बता दें सलमान खान के ट्वीट पर भाई को ट्रोल होता देख अरबाज़ खान ( Arbaaz Khan ) उनका पक्ष लेने सामने आए। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने सुशांत के फैन्स द्वारा सलमान को ट्रोल करने पर कहा कि ‘खाली दिमाग शैतना का घर होता है।’ साथ ही एक अंग्रेजी कहावत का उदाहरण देते हुए कहा ‘एक अंग्रेजी कहावत हमने स्कूल में पढ़ी थी। मैं तब इसका ठीक-ठीक अर्थ समझने के लिए बहुत छोटा था, लेकिन अब हमारे चारों तरफ जो कुछ भी हो रहा है उसे देखते हुए, पुरानी कहावत अब पूरी तरह से समझ में आ रही है।’