scriptBangladesh Crisis: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने पर बॉलीवुड क्वीन कंगना का करारा हमला, बोलीं- मुस्लिम देशों में… | Bollywood Queen Kangana commented on Bangladesh Crisis attack on Sheikh Hashina for arriving india | Patrika News
बॉलीवुड

Bangladesh Crisis: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने पर बॉलीवुड क्वीन कंगना का करारा हमला, बोलीं- मुस्लिम देशों में…

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में राम राज्य की प्रशंसा करते हुए लिखा, “मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं।

मुंबईAug 06, 2024 / 11:37 am

Vikash Singh

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में अपने देश में बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भारत में शरण ली। इस घटनाक्रम पर बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

शेख हसीना ने भारत पहुंचकर NSA से की मुलाकात

देश में महीनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शनों और दंगों के बाद, शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और सोमवार (06 अगस्त) को एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत पहुंचीं। उनके आगमन से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वे लंदन जा सकती हैं, लेकिन भारत आने पर सभी चौंक गए।
hasina with doval

कंगना रनौत का रिएक्शन बना सोशल मीडिया सेंसेशन

शेख हसीना के भारत पहुंचने पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं।” उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामी गणराज्यों की मूल मातृभूमि है। जो लोग पूछते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? बांग्लादेश में हो रही हिंसा उनके लिए सटीक जवाब है।”
kangna post

राम राज्य के समर्थन में कंगना ने किया पोस्ट में जिक्र

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में राम राज्य की प्रशंसा करते हुए लिखा, “मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं। जय श्री राम!!”
bangladesh army

बांग्लादेश के हालात पर चिंता

कंगना रनौत ही नहीं, बल्कि अन्य कई हस्तियों ने भी बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “यह भयानक है। आइए हम सब बांग्लादेशी लोगों के लिए प्रार्थना करें।” कंगना रनौत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे विवादास्पद मान रहे हैं।
bangladesh parliament

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Bangladesh Crisis: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने पर बॉलीवुड क्वीन कंगना का करारा हमला, बोलीं- मुस्लिम देशों में…

ट्रेंडिंग वीडियो