scriptशोले से लेकर मिस्टर इंडिया तक, बॉलीवुड की वो फिल्में, जिनमें हीरो पर भारी पड़ गया विलेन | Bollywood movies in which the villain overshadowed the hero | Patrika News
बॉलीवुड

शोले से लेकर मिस्टर इंडिया तक, बॉलीवुड की वो फिल्में, जिनमें हीरो पर भारी पड़ गया विलेन

फिल्मों में हमेशा हीरो के किरदार को सराहा जाता है, लेकिन बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में भी रही हैं जिसमें विलेन हीरो पर भारी पड़ गए। लोगों को हीरो से ज्यादा विलेन का किरदार पसंद आया।

Dec 06, 2021 / 09:58 am

Archana Pandey

Bollywood movies in which the villain overshadowed the hero

Bollywood movies villain

नई दिल्ली: फिल्मों में हमेशा हीरो के किरदार को सराहा जाता है क्योंकि वो बुराई करने वालों की धुलाई करता है। हीरोइन के साथ प्यार और उसकी हर कदम पर रक्षा करता है। अपने प्यार के लिए पूरी दुनिया से टकरा जाता है। लेकिन बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिसमें विलेन हीरो पर भारी पड़ गए। लोगों को हीरो से ज्यादा विलेन का किरदार पसंद आया। आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसमेंं विलेन का किरदार हीरो पर भारी पड़ गया।
पद्मावत- संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने काम किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के निगेटिव किरदार में नजर आए थे। उनके इस विलेन को किरदार को हीरो से ज्यादा खूब वाहवाही मिली।
ओमकारा- साल 2006 में आई फिल्म ओमकारा एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, इसमें अभिनेता अजय देवगन, सैफ अली खान, विवेक ओबेरॉय ने काम किया था। सैफ अली खान इस फिल्म के विलेम की भूमिका में नजर आए थे। उनके किरदार लंगड़ा त्यागी को हमेशा याद किया जाता है।
डर- साल 1993 में आई फिल्म डर में अभिनेता सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख खान निगेटिव किरदार में थे लेकिन उन्होंने अपने रोल को इतने बेहतरीन तरीके से निभाया कि वो सनी देओल पर भारी पड़ गए थे और शाहरुख के विलेन का ये किरदार आज भी फेमस है।
शोले- साल 1975 में आई फिल्म शोले में वैसे तो अपने शानदार डायलॉग्स के लिए मशहूर हैं, लेकिन गब्बर सिंह के किरदार को कौन भूल सकता है। अमजद खान ने अपने शानदार अभिनय से इस किरदार में जान डाल दी। गब्बर सिंह के डायलॉग आज भी बच्चे-बच्चे को रटे हुए हैं।
मिस्टर इंडिया- साल 1987 आई फिल्म मिस्टर इंडिया अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरिश पुरी लीड रोल में थे। फिल्म में अमरिश पुरी ने एक विलेन मोगैम्बो का रोल निभाया था, जिसे हीरो के रोल से ज्यादा पसंद किया और आज भी अमरिश पुरी को उनके इस रोल के लिए याद किया जाता है। विलेन डायलॉग “मोगैम्बो खुश हुआ” आज भी फेमस है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शोले से लेकर मिस्टर इंडिया तक, बॉलीवुड की वो फिल्में, जिनमें हीरो पर भारी पड़ गया विलेन

ट्रेंडिंग वीडियो