बता दें, मनोज मुंतशिर का जन्म उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज में हुआ था। जन्म से इनका नाम मनोज शुक्ला था पर एक दिन अचानक सब बदल गया। मनोज मुंतशिर ने बताया ‘साल 1997 को मैं घर से चाय पीने के लिए निकला था, एक टपरी पर पहुंचा तो वहां रेडियो बज रहा था और तब मैंने पहली बार एक शब्द सुना “मुंतशिर”। इस शब्द से मुझे मानों प्यार हो गया हो। तब ही मैंने अपना नाम मनोज शुक्ला से मनोज मुंतशिर रखने की ठान ली थी। उस दिन पिता जी को लगा मैंने अपना धर्म बदल लिया है क्योंकि मैंने घर की नेम प्लेट पर भी अपना नाम बदल दिया था।
Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, अनोखा है सफर
जब नाम बदला तो परिवार में मातम छा गया। घर वालों ने जल्दबाजी में मेरी शादी करवा दी। लेकिन दो महीने बाद ही शादी टूट गई। शाद से कुछ दिन पहले लड़की का भाई मुझसे मिलने आया और उसने मुझसे पूछा कि आप शादी के बाद क्या करोगे, मैंने कहा में गीत लिखूंगा और उसी में अपना करियर बनाउंगा। फिर लड़की का भाई ये सुनकर चला गया और फिर मेरी शादी टूट गई।