scriptमिकी और मिन्नी माउस बने रणवीर और दीपिका,कमेंट कर कहा-‘कॉमेडी फिल्मों में करो ट्राई’ | Bollywood Couple Ranveer And Deepika Loods To Cute In Cartoon Outfit | Patrika News
बॉलीवुड

मिकी और मिन्नी माउस बने रणवीर और दीपिका,कमेंट कर कहा-‘कॉमेडी फिल्मों में करो ट्राई’

रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) फेमस कार्टून लुक में दिखाई दिए
रणवीर बने मिक्की तो दीपिका मिन्नी माउस के अवातर में दिखाई दी
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरों ने लूटा सबका दिल

Apr 09, 2020 / 12:50 pm

Shweta Dhobhal

मिकी माउस और मिन्नी माउस बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

मिकी माउस और मिन्नी माउस बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल रणवीर सिंह ( Ranveer singh ) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया है। वैसे तो इस कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। लॉकडाउन के चलते दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। लेकिन उनकी इस लेटेस्ट फोटो ने सबका दिल जीत लिया। उनके फैंस क्यूट पिक्चर कहने पर मजबूर हो रहे हैं।

दरअसल, ये एक एनिमेटेड इस तस्वीर में रणवीर डिज्नी के मशहूर कार्टून मिकी माउस ( Mickey Mouse ) बने हुए नज़र आ रहे हैं। उनके हाथों में खाना बनाने वाला बड़ा चम्मच है। वहीं दीपिका मिन्नी माउस ( Minni Mouse ) बनी दिखाई दे रही हैं। आप देख सकते हैं कि दीपिका हाथों में नमक को छिड़कने वाला डिब्बा लिए दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा है-‘दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है।’ इस तस्वीर को देख बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। गॉली बाय ( Gully Boy ) फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ( Siddhant Chaturvedi ) ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘तुम दोनों का लुक कातिलाना लग रहा है। तुम दोनों को एक कॉमेडी शो और फिल्म में काम करना चाहिए।’

बता दें रणवीर और दीपिका के नाम ‘पद्मावत’ ( Padmavat ) और रामलीला ( Ram leela ) जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। वैसे तो पहले ही कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। लेकिन जल्द ही आपको फिल्म ’83’ में भी ये जोड़ी देखने को मिलेगी। कोरोनावायरस के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट को रोक दिया गया है। हाल ही में दीपिका ने हाल में आई फिल्म ‘छपाक’ ( Chhapaak ) का निर्मााण किया। उनकी खूबसूरती और अभिनय का जलवा हॉलीवुड में भी चल चुका है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मिकी और मिन्नी माउस बने रणवीर और दीपिका,कमेंट कर कहा-‘कॉमेडी फिल्मों में करो ट्राई’

ट्रेंडिंग वीडियो