दरअसल, ये एक एनिमेटेड इस तस्वीर में रणवीर डिज्नी के मशहूर कार्टून मिकी माउस ( Mickey Mouse ) बने हुए नज़र आ रहे हैं। उनके हाथों में खाना बनाने वाला बड़ा चम्मच है। वहीं दीपिका मिन्नी माउस ( Minni Mouse ) बनी दिखाई दे रही हैं। आप देख सकते हैं कि दीपिका हाथों में नमक को छिड़कने वाला डिब्बा लिए दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा है-‘दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है।’ इस तस्वीर को देख बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। गॉली बाय ( Gully Boy ) फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ( Siddhant Chaturvedi ) ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘तुम दोनों का लुक कातिलाना लग रहा है। तुम दोनों को एक कॉमेडी शो और फिल्म में काम करना चाहिए।’
बता दें रणवीर और दीपिका के नाम ‘पद्मावत’ ( Padmavat ) और रामलीला ( Ram leela ) जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। वैसे तो पहले ही कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। लेकिन जल्द ही आपको फिल्म ’83’ में भी ये जोड़ी देखने को मिलेगी। कोरोनावायरस के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट को रोक दिया गया है। हाल ही में दीपिका ने हाल में आई फिल्म ‘छपाक’ ( Chhapaak ) का निर्मााण किया। उनकी खूबसूरती और अभिनय का जलवा हॉलीवुड में भी चल चुका है।