रानी मुखर्जी
बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं जबकि उनकी बहन काजोल, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रानी का ना ही ट्विटर पर अकाउंट हैं और ना ही इंस्टाग्राम पर अकाउंट है।रानी के पति और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा भी सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं। हालांकि, रानी के सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर रहने के कारण के बारे में अभिनेत्री ने कभी बात नहीं की है।
करीना कपूर खान
अपने पति की तरह ही करीना कपूर खान भी सोशल मीडिया से दूर रहना ही पसंद करती हैं।करीना ने इस पर ‘कॉफी विद करण’ में बात भी की थी। करीना ने कहा था कि भले ही वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं लेकिन उन्हें सब पता होता है कि क्या चल रहा है। करीना अगले महीने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान हैं।
रणबीर कपूर
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर भी सोशल मीडिया से दूर ही रहना पसंद करते हैं। रणबीर का ना ही ट्विटर और ना ही किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई अकाउंट है। हालांकि, रणबीर के नाम से उनके फैन्स द्वारा काफी सारे पेज सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ रणबीर की मम्मी नीतू सिंह और उनकी र्यूमर्ड गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
कंगना रनौत
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ यानी कंगना रनौत भी सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं। कंगना का टीम कंगना रनौत के नाम से सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पेज चलाती है। इन पेज को कंगना की टीम हैंडल करती हैं। वहीं, ट्विटर पर कंगना से संबंधित जानकारी उनकी बहन रंगोली चंदेल द्वारा साझा की जाती है। एक हालिया इंटरव्यू में सोशल मीडिया से दूर रहने पर कंगना ने कहा था कि उन्हें इसके लिए वक्त नहीं मिलता है।
सैफ अली खान
सैफ अली खान भी सोशल मीडिया की चमक से काफी दूर रहते हैं। हालांकि, सैफ की बेटी सारा अली खान और बहन सोहा अली खान काफी एक्टिव रहती हैं। सैफ शायद पर्सनल जिंदगी में शांति को बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया से दूर हैं।