अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा है। “यह भयावह है, खतरनाक, इस विस्फोट के हर पीड़ितों को मेरा प्यार और प्रार्थनाएं।” एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा- “भयावह और दिल दहला देने वाला, सोच भी नहीं सकती की बेरुत की सड़कों पर क्या दर्द और तबाही मची होगी।” अभिनेता फरहान अख्तर ने लिखा- “जब आपका दिमाग जो भी आपकी आंखों ने देखा उस पर यकीन नहीं करना चाहे, बेरुत और वहां के लोग मेरी सोच में है” सिंगर यो यो हनी सिंह ने लिखा- “बेरुत में जो भी हुआ, उसे देखकर दिल दहल गया है, इस विस्फोट के पीड़ित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” इसी के साथ निमरत कौर, भूमि पेडणेकर, आयशा टाकिया, मोनी राय, सेलिना जेटली सहित तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने इस दिल दहला देने वाली घटना से पीड़ित हुए लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है। वहीं लेबनान के राष्ट्रपति ने बेरूत में 2 सप्ताह के लिए इमरजेंसी लागू की है।