scriptदीप जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुए बॉलीवुड के तमाम सितारें | Bollywood Celebrities Came Forward To Help Fight Against Covid19 | Patrika News
बॉलीवुड

दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुए बॉलीवुड के तमाम सितारें

बॉलीवुड सेलेब्स ने मिलकर जलाए आशा के दीप
अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने पति संग घर में जलाए दीप

Apr 05, 2020 / 10:52 pm

Shweta Dhobhal

सेलेब्स ने जलाए आशा के दीप

सेलेब्स ने जलाए आशा के दीप

नई दिल्ली। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) की अपील पर पूरा भारत एक साथ दिखा। देशभर में लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़ने में एकजुटता दिखाई। देशभर में बिजली बंद कर सभी ने दीपों,मोमबत्तियों और टार्च के जरिए पीएम मोदी संग योगदान दिया। 9 बजे 9 मिनट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सामने आए जिन्होंने घरों में दीप जलाए।

 

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने पति विराट कोहली ( Virat Kholi ) संग दीप जलाए। उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘मैं बहुत समय से दिया जलाती आ रही हूं,ताकि मेरे अंदर का अंधकार खत्म हो जाए। मैं कोरोनावायरस पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं कि वो जल्द ठीक हो जाए। मैं उन लोगों के लिए भी प्रार्थना करती हूं जिनकी इस महामारी में मृत्यु हो गई हैं। मैं उन लोगों के लिए भी प्रार्थना करती हूं कि जो उस वक्त अपनी जान गंवा बैठे जिनके पास उनका कोई अपना नही था। अनुष्का ने उन तमाम लोगों के लिए प्रार्थना की जो इस मुश्किल घड़ी में मदद कर रहे हैं।’

देश से दूर दुबई में फंसे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ( Sonu Nigam ) भी दीप जलाते हुए दिखाई दिए। दीप जलाते हुए उन्होंने एक कविवता भी गाई जिसका शीर्षक था ‘आओ फिर दीया जलाए।’ ये कविता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की है। जिसे बड़े ही प्यार से गाकर सोनू ने उन्हें श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की।
View this post on Instagram

#9baje9minute

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) ने भी परिवार संग ठीक 9 बजे दीप जलाए और कहा-‘घाव वो जगह है जहां से रोशनी आपके भीतर प्रवेश करती है। आशा, सकारात्मकता और दृढ़ता के साथ मैं परिवार संग रोशनी कर रही हूं।’
एक्ट्रेस कृति सेनन ( Kriti Sanon ) ने भी अपने घर की लाइट बंद कर हाथ में मोमबत्ती जलाकर भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा- क्योंकि ये प्रार्थना का समय है प्यार, स्वास्थ्य और खुशी के लिए।

#9बजे9मिनट का हिस्सा बने एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) भी। उन्होंने अपनी बालकनी में दीए और मोमबत्ती जलाई।

View this post on Instagram

🌏 🕯#9baje9minute

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुए बॉलीवुड के तमाम सितारें

ट्रेंडिंग वीडियो