सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री हिना खान ( Hina Khan ) ने ‘फादर्स डे’ के खास पर पिता संग कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें उन्होंने कैप्शन में स्पेशल मैसेज लिखते हुए कहा है कि ‘वह हमेशा उनकी रानी रहेंगी। पिता की छोटी प्रिसेंस’ वैसे आपको बता दें हिना अक्सर अपने पिता संग कई तस्वीरें और फनी वीडियोज ( Hina Shared Photos and Funny videos ) भी शेयर करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करके बॉलीवुड में अपनी आवाज़ से राज करने वाली नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ने भी अपने पिता संग तस्वीर शेयर ( Shared Father photo ) कि है। इस फोटो में नेहा अपने माता-पिता और भाई टॉनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) संग जहाज में बैठी हैं। उनके पिता भी कैमरे की तरफ देख स्माइल कर रहे हैं। पिता के लिए नेहा ने लिखा है कि ‘आप जैसा इस पूरी दुनिया में कोई और नहीं है। आप इस दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं। आप जैसा कोई नहीं हैं।’