scriptइस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत की खबर फैली आग की तरह, सही जानकारी बताने के लिए बेटी और इंडस्ट्री आई आगे | Bollywood actress Mumtaz death hoax for the second time | Patrika News
बॉलीवुड

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत की खबर फैली आग की तरह, सही जानकारी बताने के लिए बेटी और इंडस्ट्री आई आगे

मुमताज की बेटी तान्या माधवानी को भी इंस्टाग्राम पर अपनी मां से जुड़ी अफवाह पर सफाई देनी पड़ी। तान्या ने लिखा, ‘ मेरी मां के….

May 04, 2019 / 11:00 am

पवन राणा

Mumtaz Madhvani

Mumtaz Madhvani

मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स को लेकर कई तरह की खबरें बिना तथ्यों के फैलना आम बात है। इसका शिकार बड़े सेलेब्स आए दिन होते हैं। इस बार गुजरे जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस मुमताज को इसका शिकार होना पड़ा। ऐसा नहीं है कि मुमताज को लेकर अफवाहों ने पहली बार जोर पकड़ा हो, पहले भी इस तरह की गलत जानकारी सामने आती रही है।

Mumtaz death hoax

दरअसल, फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने मुमताज के निधन की खबर गलती से ट्विट कर दी। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया। लोग धड़ाधड़ ये खबर शेयर करने लगे। हालांकि जब नहाटा को अहसास हुआ तो उन्होंने ये ट्विट डिलीट किया और माफी मांगी। इसके बाद लोगों ने नहाटा को आड़े हाथों लेते हुए खरी-खोटी सुनाई।

Mumtaz death news

फिल्म निर्देशक मिलाप जवेरी ने भी अफवाह को निराधार बताते हुए लिखा,’ मुमताज आंटी जिंदा हैं और स्वास्थ्य अच्छा है। अभी मैंने उनसे और उनके भतीजे साद रंधावा से बात की है। वह चाहती हैं कि अफवाह फैलना बंद हो।’

https://twitter.com/Shaadrandhawa?ref_src=twsrc%5Etfw

मुमताज की बेटी तान्या माधवानी को भी इंस्टाग्राम पर अपनी मां से जुड़ी अफवाह पर सफाई देनी पड़ी। तान्या ने लिखा, ‘ मेरी मां के निधन की फिर से अफवाह फैलने पर दुखी हूं। उनका स्वास्थ्य अच्छा है और वह पहले की ही तरह सुंदर दिख रही हैं। उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं उनके फैंस को उनके ठीक होने की जानकारी दूं। ये अफवाह बकवास है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत की खबर फैली आग की तरह, सही जानकारी बताने के लिए बेटी और इंडस्ट्री आई आगे

ट्रेंडिंग वीडियो