दरअसल, फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने मुमताज के निधन की खबर गलती से ट्विट कर दी। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया। लोग धड़ाधड़ ये खबर शेयर करने लगे। हालांकि जब नहाटा को अहसास हुआ तो उन्होंने ये ट्विट डिलीट किया और माफी मांगी। इसके बाद लोगों ने नहाटा को आड़े हाथों लेते हुए खरी-खोटी सुनाई।
फिल्म निर्देशक मिलाप जवेरी ने भी अफवाह को निराधार बताते हुए लिखा,’ मुमताज आंटी जिंदा हैं और स्वास्थ्य अच्छा है। अभी मैंने उनसे और उनके भतीजे साद रंधावा से बात की है। वह चाहती हैं कि अफवाह फैलना बंद हो।’
मुमताज की बेटी तान्या माधवानी को भी इंस्टाग्राम पर अपनी मां से जुड़ी अफवाह पर सफाई देनी पड़ी। तान्या ने लिखा, ‘ मेरी मां के निधन की फिर से अफवाह फैलने पर दुखी हूं। उनका स्वास्थ्य अच्छा है और वह पहले की ही तरह सुंदर दिख रही हैं। उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं उनके फैंस को उनके ठीक होने की जानकारी दूं। ये अफवाह बकवास है।’