scriptदीपिका पादुकोण खुद को ऐसे रखती हैं फिट, हैडस्टेंड करते हुए फोटो हुई वायरल | bollywood actress dipika padukon fitness photo viral | Patrika News
बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण खुद को ऐसे रखती हैं फिट, हैडस्टेंड करते हुए फोटो हुई वायरल

दीपिका पादुकोण खुद को ऐसे रखती हैं फिट, हैडस्टेंड करते हुए फोटो हुई वायरल

Jul 12, 2018 / 12:03 pm

भूप सिंह

dipika padukon

dipika padukon

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं दीपिका पादुुकोण। पिछले कुछ दिनों पहले वह अपनी और अभिनेता रणवीर सिंह की शादी को लेकर काफी सुर्खियों में थीं। लेकिन इन दिनों वह अपनी शादी और अफेयर के कारण चर्चा में नहीं हैं बल्कि मलेशिया से उनकी हैडस्टैंड करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है। इसके कारण वह एक बार फिर से मीडिया में छाई हुई हैं।
शॅार्क्स के बीच फोटोशूट कराते वक्त इस मॅाडल संग हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, तस्वीरों में देखें पूरा नजारा

upside down,inside out!!!🤪

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया फोटो

दीपिका पादुकोण इन दिनों एक एड की शूटिंग के लिए मलेशिया गई हुई हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को शेड्यूल से अपडेट कर रही हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने हैडस्टैंड करते हुए अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर किया है। इससे दीपिका की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘upside down,inside out!!!’

SECRET GAMES में TRANSGENDER बनी इस एक्ट्रेस को लगातार देने पड़े 7 बार न्यूड सीन, निर्देशक ने कहा-मुझ माफ कर दो!

दीपिका और रणवीर को स्पॉट किया गया

गौरतलब है कि दीपिका को मलेशिया जाते समय उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था। इस दौरान वह काफी खुश भी नजर आ रही थीं। साथ ही रणवीर सिंह उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने भी आए थे। दीपिका और रणवीर एक-दूसरे को लगभग 5 साल से डेट कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस कपल की शादी इस साल के नवंबर माह में हो सकती है। माना जा रहा है कि इसके कारण दीपिका अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने में भी बिजी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका पादुकोण खुद को ऐसे रखती हैं फिट, हैडस्टेंड करते हुए फोटो हुई वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो