11 फिल्मों में किया काम
विशाल, देव आनंद ( Dev Anand ) के भतीजे थे, जबकि एक्टर पूरब कोहली विशाल आनंद के भतीजे हैं। विशाल ने ‘चलते चलते’ फिल्म सहित करीब 11 फिल्मों में काम किया था। इस दौरान उन्होंने सिमी ग्रेवाल, अशोक कुमार, महमूद जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर की। ‘चलते चलते’ के अलावा उन्हें ‘दिल से मिले दिल’, टैक्सी ड्राइवर, ‘सा रे गा मा पा’, के लिए भी जाना जाता है।
बप्पी दा को भी दिया ब्रेक
आनंद ने अभिनय के साथ निर्देशन और फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया। ‘चलते चलते’ उनके प्रोडक्शन की ही फिल्म थी। इसमें उन्होंने सिमी ग्रेवाल के साथ स्क्रीन साझा की। उन्हें बप्पी लहरी को बॉलीवुड में ब्रेक देने वालों में से एक भी माना जाता है।
इन सेलेब्स ने कहा अलविदा
साल 2020 में बॉलीवुड ने जिन कलाकारों को खोया उनमें सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, ऋषि कपूर, मोहित बघेल, सेजल शर्मा, मनमीत ग्रेवाल, साई गंडेवार, योगेश गौड़, निम्मी, सचिन कुमार, फिल्ममेकर प्रीता मेहता, बासु चटर्जी जैसे नाम शामिल हैं। लॉकडाउन में काम नहीं मिलने के चलते कुछ एक्टर्स ने सुसाइड जैसा कदम उठाया। इस दौरान सिनेमाघर बंद होने से भी फिल्म निर्माताओं को बड़ा घाटा हुआ।