scriptधर्मेंद्र के साथ बॉबी देओल की फोटो को देख ईशा देओल ने किया रिएक्ट, फिर सनी ने कही ये बात | Bobby Deol shared a picture with Dharmendra brother Sunny and sister | Patrika News
बॉलीवुड

धर्मेंद्र के साथ बॉबी देओल की फोटो को देख ईशा देओल ने किया रिएक्ट, फिर सनी ने कही ये बात

Bobby Deol Dharmendra Viral Photo: नए साल के मौके पर बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ प्यार भरी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके बाद उनकी बहन सौतेली बहन ईशा देओल ने गजब का रिएक्ट किया है।

Jan 02, 2024 / 02:59 pm

Adarsh Shivam

bobby_deol_shared_a_picture_with_dharmendra_brother_sunny_and_sister_esha_deol_also_reacted.jpg

बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र पर प्यार लुटाते हुए शेयर की तस्वीर

Bobby Deol Dharmendra Viral Photo: बॉलीवुड के देओल ब्रदर्स यानी सनी और बॉबी अक्सर अपने पिता धर्मेंद्र के साथ प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। दोनों भाई धर्मेंद्र के काफी करीब हैं। हमेशा सोशल मीडिया पर सनी और बॉबी अपने पिताजी के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसी बीच नए साल पर ‘एनिमल’ फेम एक्टर बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में बॉबी अपने पिता के साथ प्यार भरे पल बिताते दिख रहे हैं और यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के साथ शेयर की लवली फोटो
बॉबी देओल ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक प्यारी तस्वीर साझा की। इस फोटो में, बॉबी को उनके पिता हीरो धर्मेंद्र के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर में बॉबी अपने पिता के साथ गले मिलते हुए दिख रहे हैं। पिता-बेटे की जोड़ी कैमरे में हैप्पी पोज देते हुए नजर आ रही है। तस्वीर में धर्मेंद्र ने मैचिंग कैप के साथ काली टी-शर्ट पहनी हैं, जबकि बॉबी एक प्रिंटेड ब्लू जैकेट में बहुत ही आकर्षक दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ बॉबी ने कैप्शन में लिखा, “मेरी जिंदगी, मेरी पूरी दुनिया। मेरे पापा, आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।”
bobby_deol_hugs_dharmendra_photo_.jpg
यह भी पढ़ें

नए साल में साउथ की 10 धमाकेदार फिल्में होगी रिलीज, क्राइम-थ्रिलर और एक्शन से भरपूर है कहानी

जब बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ दिल छूने वाली फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो उनके फैंस ने भी उनकी खुशी को देख फूले न समाए। फोटो पर फैंस ने अपना प्यार दिखाते हुए कमेंट्स किए। इसके साथ ही, बॉबी की सौतेली बहन ईशा देओल ने भी इविल आई और हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया। सनी देओल ने भी रेड हार्ट इमोजी से अपनी भावनाएं जताईं। इसके अलावा, बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी कमेंट सेक्शन में रिएक्शन दिखाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / धर्मेंद्र के साथ बॉबी देओल की फोटो को देख ईशा देओल ने किया रिएक्ट, फिर सनी ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो