
बॉबी ने बताया कि जिस दौरान ‘रेस 3’ की कास्टिंग हो रही थी तो बॉबी को फिल्म में लेनी की चर्चा थी। तब रमेश तौरानी ने अपने पहले के अनुभव से सलमान से कहा कि बॉबी शर्ट नहीं उतारेगा।
बॉबी ने बताया कि एक दिन सलमान का कॉल आया और सलमान ने कहा, ‘मामू शर्ट उतारेगा?’ इस पर बॉबी ने तुरंत कहा, ‘मैं कुछ भी करूंगा, बस मुझे काम चाहिए। इसके बाद बॉबी को ‘रेस 3’ में काम मिला।

‘रेस 3’ में रोल मिलने के बाद बॉबी ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया। बॉबी को परफेक्ट शेप में आना था। इस वजह से उन्होंने जिम में वर्कआउट करना शुरू किया। इस काम में सलमान ने उनकी मदद की। बॉबी हर रोज डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करते थे। कार्डियो करते थे। बॉबी को इस फिल्म के लिए कैलोरी और फैट बर्न कर मसल्स बनाने थे।