17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अल्लाह से मांगो अपने…’,सबरीमाला मंदिर में मोहनलाल ने इस एक्टर के लिए की पूजा, विवादों में घिरे

मोहनलाल सबरीमाला मंदिर पहुंचे थे और उन्होंने मामूट्टी की सेहत के लिए वहां पूजा अर्चना की थी। लोगों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कहा, 'अल्लाह से ही प्रार्थना करो।'

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Mar 26, 2025

Mohanlal Controversy News: मलयाली फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल इस समय विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में, वह सबरीमाला मंदिर में एक पूजा अर्चना के दौरान विवादों का कारण बने, जिसमें उन्होंने अपने दोस्त और साउथ के दिग्गज अभिनेता मामूट्टी के लिए प्रार्थना की थी। इस पूजा के बाद सोशल मीडिया पर मोहनलाल को ट्रोल किया गया, और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

रसीद पर लिखा था ममूटी का असली नाम, बना विवाद का कारण

इसी महीने की शुरुआत में मोहनलाल सबरीमाला मंदिर पहुंचे थे और उन्होंने मामूट्टी की सेहत के लिए वहां पूजा अर्चना की थी। इस दौरान एक रसीद वायरल हुई थी, जो देवस्वोम ऑफिस से जारी की गई थी, जिसमें मामूट्टी का असली नाम लिखा हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पूजा को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कई यूजर्स ने इसे धर्म से जोड़ते हुए मोहनलाल पर निशाना साधा, क्योंकि वह मुस्लिम हैं और इस्लाम धर्म के अनुयायी हैं। एक पूर्व संपादक ने यहां तक कह दिया कि अल्लाह से ही प्रार्थना करो।

मोहनलाल बोले- मेरा पर्सनल मैटर

इस ट्रोलिंग के बाद मोहनलाल ने अपनी सफाई पेश की और इसे पर्सनल मैटर बताया। उन्होंने कहा, "प्रार्थना एक व्यक्तिगत मामला है और इसके बारे में बेवजह की बातें नहीं की जानी चाहिए।" मोहनलाल ने साफ किया कि यह पूजा उनके व्यक्तिगत विश्वास और मामूट्टी के प्रति उनकी शुभकामनाओं का हिस्सा थी, न कि किसी धार्मिक विवाद का कारण।

यह भी पढ़ें

‘सिकंदर’ का रनटाइम हुआ कम, सेंसर बोर्ड से पास होने के बावजूद मेकर्स ने 26 सीन्स पर चलाई कैंची, ‘होम मिनिस्टर’ से ‘होम’ हटाया

मामूट्टी को कैंसर की अफवाहें ने पकड़ी जोर

कुछ समय पहले मामूट्टी के बारे में यह खबरें आई थीं कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस दौरान यह भी कहा गया कि मोहनलाल ने उनके जल्दी ठीक होने के लिए सबरीमाला में मन्नत मांगी थी।

यह भी पढ़ें: Salman Khan की ‘सिकंदर’ ईद पर होगी रिलीज, दो मेगाबजट फिल्मों से कड़ी टक्कर