बॉबी देओल संग सालों तक रिलेशिन में रही नीलम कोठारी
एक्ट्रेस नीलम कोठारी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं। उन्होंने हम साथ साथ हैं, अग्निपथ और दूध का कर्ज जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक्टर बॉबी देओल भी इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके थे। फिर उनका दिल नीलम पर आया और दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। बॉबी और नीलम लगभग 5 सालों तक साथ में रहे। दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे।
खास बात ये थी कि कभी भी अपने रिश्ते की खबर मीडिया को नहीं लगने दी। लेकिन इंडस्ट्री के कई लोग और उनके दोस्त इस बात से परिचित थे।
सलमान की आॅनस्क्रीन बहन के प्यार में पागल थे बॉबी देओल, करना चाहते थे शादी लेकिन इस वजह से टूटा रिश्ता
धर्मेंद्र थे रिश्ते खिलाफ
खबरों की मानें तो ऐसा कहा जाता है कि धर्मेंद्र को बॉबी और नीलम का रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था। वो दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे। धर्मेंद्र बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनके बेटे बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री से शादी करें। बॉबी और नीलम को धर्मेंद्र की जिद्द की आगे झुकना पड़ा और दोनों का ब्रेकअप हो गया।
बॉबी संग ब्रेकअप होने के बाद एक इंटरव्यू में नीलम कोठारी ने इस बात को स्वीकारा था कि आपसी सहमति के बाद ही बॉबी और उनका ब्रेकअप हुआ था। ऐसे में किसी तीसरे शख्स को इसका जिम्मेदार ठहराना गलत होगा।
बड़े पर्दे पर सीरियस एक्टिंग करने वाले Bobby Deol रियल लाइफ में हैं काफी रोमांटिक, अफेयर्स को लेकर हैं इंडस्ट्री में काफी फेमस
नीलम कोठारी ने बयां किया था दर्द
बॉबी देओल संग रिलेशनशिप को स्वीकार करने के बाद नीलम ने टूटे रिश्ते का दर्द भी बयां किया था। उन्होंने कहा था कि इस रिश्ते से दोनों का जुड़ाव था। लेकिन उनका फैसला काफी सेंसिबल था। बॉबी देओल के बाद नीलम ने एक्टर समीर सोनी संग शादी कर ली। आज नीलम अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं। वहीं बॉबी भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।