बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा, “उनके भाई सनी उनसे ज्यादा बड़े स्टार थें। लेकिन फिर उन्होंने अपना स्टारडम खो दिया था। सनी एक बड़े स्टार थे, लेकिन एक बड़ी हिट पाने से पहले ही उनके करियर में डाउनफॉल आ गया।”
बॉबी बोले- भाई बहुत स्ट्रॉन्ग इंसान हैं
बॉबी देओल ने आगे कहा, “अपने करियर ग्राफ को नीचे गिरता देखना भाई के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी खुद पर से विश्वास नहीं खोया। वो बहुत स्ट्रॉन्ग इंसान हैं। उन्होंने ये माना कि लोगों को उनपर यकीन पड़ेगा और फिर जब उस तरह की फिल्में उनके पास आईं, तो उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया।”
6 लाख में बनी फिल्म ने 800 करोड़ रुपए का किया कलेक्शन
इस दौरान बॉबी देओल भाई सनी देओल के लिए इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा, “22 साल पुरानी फिल्म का सीक्वल बनाया और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मेरा भाई बेस्ट है।” बॉबी देओल ने आगे यह भी कहा, उनके परिवार में सब एक दूसरे का सहारा बनकर हमेशा साथ देते हैं।”