एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में आरोप लगाया है कि मुंबई नगर निगम ने महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के घर पर कार्रवाई करने के लिए एक वकील को 80 लाख रुपये का भुगतान किया था। विधानसभा में अंतिम सप्ताह के प्रस्ताव का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “बाला साहेब हमेशा हमसे कहते थे कि तुम लड़ो, मैं तुम्हारे साथ हूं। कंगना का घर गिराने के लिए नगर निगम ने वकील को 80 लाख रुपये दिए।”
बता दें, कंगना का मुंबई के पाली हिल्स इलाके में एक घर है, इस घर के बाहर कुछ निर्माण किया गया था। कंगना ने वहां अपना ऑफिस बना लिया था। लेकिन बंबई नगर निगम ने नवंबर 2020 में उस एरिया को अनधिकृत बताते हुए उस पर कार्रवाई की और सीधे बुलडोजर चला दिया। लेकिन कंगना ने दावा किया कि निर्माण अनाधिकृत नहीं था।
इसके बाद कंगना रनौत ने तत्कालीन महाविकास आघाड़ी सरकार को भी अपने घर पर कार्रवाई करने के लिए सोशल मीडिया पर आड़े हाथ लिया। इसे लेकर कंगना और शिवसेना में तीखी ट्विटर वॉर हुई थी। बेहद नाराज चल रही कंगना ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था।