scriptKangana Ranaut खाती हैं गोमांस, पवित्र जगह से लड़ेगीं BJP सीट से चुनाव, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल | Bjp lok sabha elections 2024 candidate kangana ranaut eats beef controversy congress leader fire back | Patrika News
बॉलीवुड

Kangana Ranaut खाती हैं गोमांस, पवित्र जगह से लड़ेगीं BJP सीट से चुनाव, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

Kangana Ranaut Lok Sabha Elections 2024: बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत राजनीति में हाथ अजमाने जा रही हैं। बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। एक्ट्रेस की सियासी एंट्री को लेकर विपक्ष ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश सरकार में PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत ने बीफ को लेकर कंगना के पुराने बयान पर उन्हें घेरे में ले लिए है। बीते दिनों कंगना रनौत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे? इस सवाल पर ट्रोल हुईं थीं। हालांकि उन्होंने हेटर्स को इसका करारा जवाब दिया था।

Apr 07, 2024 / 11:11 pm

Kirti Soni

Kangana Ranaut Lok Sabha Elections 2024

बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत राजनीति में हाथ अजमाने जा रही हैं

Kangana Ranaut Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश सरकार में PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए उनके बीफ वाले पुराने बयान पर उन्हें घेरा है। उन्होंने कंगना रनौत का नाम लिए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, ‘हिमाचल देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है। देवभूमि है। यहां गोमांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें, ये हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है।’ विक्रमादित्य के इस पोस्ट पर लोग कंगना रनौत का नाम लिखकर एक्ट्रेस पर तरह-तरह के कमेंट्स लिख रहे हैं। मंत्री के पोस्ट का कमेंट सेक्शन मानो कंगना के नाम पर भर गया है। कुछ ने लिखा, ‘कंगना की बुद्धि सही करवा दो हरिद्वार में’, कुछ ने सीधे मंत्री को टारगेट करते हुए कमेंट किये हैं।
confress_leader_post_for_kangana.jpg
कुछ साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में बीफ और कोई मीट खाने में बुराई ना होने की बात कही थी। इसी ट्वीट को लेकर कांग्रेस कंगना को घेरे में ले रही है। कंगना ने ट्वीट में लिखा था, ‘गोमांस या कोई और मांस खाने में कुछ गलत नहीं है। ये धर्म के बारे में नहीं है। ये किसी से छिपा नहीं है कि कंगना ने 8 साल पहले शाकाहारी जीवन जीना और योगी बनना चुना। कंगना के भाई मांस खाते हैं, लेकिन इस वजह से वो कंगना से कम हिंदू नहीं हो जाते।’
kangna_renaut_beef_tweet.jpg

कंगना रनौत के इस ट्वीट से बवाल मच गया था रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुधियाना के नवनीत गोपी ने उनके खिलाफ पंजाब एडं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि कंगना अपने ट्वीट से जरिए बीफ खाने को बढ़ावा दे रही हैं। ये धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। बाद में कंगना को क्लिन चिट मिल गई थी। इस याचिका को आधारहीन बताते हुए, हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें

‘पंचायत-3’ का इंतजार हुआ खत्म, OTT पर पहले सीजन के 4 साल पूरे होने पर मिला इशारा


5 अप्रैल को महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी कंगना रनौत पर आरोप लगाए थे। विजय वडेट्टीवार महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं। विजय ने कहा था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल के मंडी से लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने पिछले दिनों कहा था कि वो बीफ खाती थीं। अब BJP ने कंगना को टिकट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वो खाती हैं। BJP प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने विजय के इस कमेंट पर जवाब दिया था। केशव ने कहा कि ये कांग्रेस की ‘खराब संस्कृति’ को दर्शाता है। वो हमसे मुद्दों पर नहीं लड़ सकते। ये पार्टी की पराजयवादी मानसिकता को दर्शाता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kangana Ranaut खाती हैं गोमांस, पवित्र जगह से लड़ेगीं BJP सीट से चुनाव, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो