शलभ मणि त्रिपाठी (shalabh mani tripathi) के अनुसार अनुराग कश्यप ने इन लेटर्स के जरिये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अपनी फिल्में बनाने के लिए फंड मांगने की कोशिश की थी। जब उन्हें फंड नहीं मिला तो वह गाली दे रहे हैं।शलभ मणि ने इन लेटर्स को ट्वीटर शेयर भी किया है। उन्होंने लिखा- पिटी हुई फिल्मों के लिए सरकारी भीख ना मिली तो अनुराग कश्यप कुंठित होकर गाली-गलौज पर उतर आए, कुछ सरकारें इनकी फ्लॉप फिल्मों पर भी करोड़ों देती थीं, यश भारती के पेंशन की शहद भी चटाती थीं, योगी जी ने मुफ्त की पेंशन बंद कर पैसा गरीबों, विधवाओं, किसानों में बांट दिया, यही चिढ़ है इनकी।
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद अनुराग का ने ट्विट कर सफाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लेटर्स की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- “भक्तों के लिए – हर बार बुलाते हैं। तीन बार पिछले साल। नहीं गया क्योंकि पहली बार में दिख गया था क्यों बुलाते हैं। इतना आत्मसम्मान अभी ज़िंदा है। चिट्ठियों की कॉपी मेरे पास भी है.”