scriptरामायण के राम अरुण गोविल को बीजेपी ने दिया टिकट, कंगना रनौत भी फाइनल | BJP gives ticket to Ram Arun Govil of Ramayana, Kangana Ranaut also fi | Patrika News
बॉलीवुड

रामायण के राम अरुण गोविल को बीजेपी ने दिया टिकट, कंगना रनौत भी फाइनल

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पांचवीं सूची में रामायण धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से उम्मीदवार बनाया है। साथ ही हिमाचल की मंडी सीट से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट मिला है।

Mar 24, 2024 / 09:42 pm

Janardan Pandey

arun_govil_and_kangana.jpg

Arun Govil Kangana get BJP Ticket for Lok Sabha 2024

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में आखिरकार रामायण धारावाहिक में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को ‌टिकट दे ‌दिया है। पार्टी ने राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को टिकट दिया है।
यह बात तब की है जब राजीव गांधी कांग्रेस (आई) का नेतृत्व कर रहे थे। वह अरुण गोविल और हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह को कांग्रेस में ले आए थे। कांग्रेस चाहती थी कि रामायण के राम यानी अरुण गोविल कांग्रेस (आई) के लिए इलाहाबाद (अब प्रयागराज), उधमपुर और फरीदाबाद सीट पर प्रचार करें।
इतना ही नहीं अरुण गोविल ने खुद ही एक इंटरव्यू में कह दिया था कि पूर्व पीएम राजीव गांधी उन्हें इलाहाबाद से चुनाव भी लड़ाना चाहते थे। हालांकि तब अरुण गोविल तैयार नहीं हुए। लेकिन राम मंदिर बनने के बाद उन्हें बीजेपी से टिकट दिया है।

लगातार बीजेपी के विचारों से मेल खाते विचार रखने के बाद आखिरकार कंगना रनौत को बीजेपी ने टिकट दे ही दिया है। पहले चर्चा थी कि उन्हें यूपी की अमरोहा सीट से टिकट दिया जाएगा। लेकिन उन्हें उनके गृह राज्य हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव में उतारा गया है

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रामायण के राम अरुण गोविल को बीजेपी ने दिया टिकट, कंगना रनौत भी फाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो