ऐसे आया संजय का नाम सामने:
मुंबई बम ब्लास्ट केस में जब पुलिस पूछताछ कर रही थी तो इसमें बॉलीवुड के से भी कुछ नाम शामिल होने की बात पता चली। इस मामले में पुलिस ने हनीफ कड़ावाला और समीर हिंगोरा से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान संजय दत्त इन दोनों की प्रोड्यूस की हुई फिल्म ‘सनम’ में काम कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में पहले तो हनीफ ने संजय का नाम नहीं लिया लेकिन जब कडाई से पूछताछ की गई तो हनीफ ने कहा कि पुलिस हमेशा हम जैसे छोटे लोगों को ही परेशान करती है और बड़े लोग ऐसे ही घूमते रहते हैं।
पुलिस ने बम ब्लास्ट मामले में जब प्रेस कांफ्रेंस बुलाई तो एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्या इस मामले में संजय दत्त भी शामिल हैं। दरअसल पत्रकार ने यह सवाल इस वजह से पूछा था क्योंकी उस वक्त संजय दत्त हनीफ की फिल्म कर रहे थे। पुलिस पत्रकार के उस सवाल को टालती रही। ऐसे में अन्य लोगों को शक हुआ कि इस मामले में संजय दत्त भी शामिल थे।
एयरपोर्ट पर 100 पुलिसवाले संजय को गिरफ्तार करने पहुंचे:
इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद जब संजय दत्त मॉरीशस में फिल्म ‘आतिश’ की शूटिंग खत्म कर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो 100 पुलिसवाले उन्हें गिरफ्तार करने के लिए खड़े थे। पुलिस ने उनको एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच ले गई।संजय दत्त ने कबूली एके 56 की बात:
पुलिस ने जब संजय दत्त से पूछताछ की तो पहले तो वे सभी आरोपों से इंकार करते रहे लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो संजय दत्त ने कबूल लिया कि उनके पास एके 56 थी।
पिता सुनील दत्त को दिया था यह जवाब: