चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप कॅरियर की शुरूआत:
कोंकणा के पिता मशहूर पत्रकार मुकुल शर्मा और मां डायरेक्टर-एक्टर अपर्णा सेन हैं। कोंकणा ने बचपन से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंन वर्ष 1983 में बंगाली फिल्म इंदिरा से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। अभिनेत्री के रूप में उन्होंने बंगाली फिल्म ‘एक जे आछे कन्या’ से एंट्री की। यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट:
कोंकणा अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। कोंकणा का अफेयर अभिनेता रणवीर शौरी के साथ रहा। इनके अफेयर के काफी चर्चे रहे। अफेयर के दौरान ही कोंकणा कोंकणा प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसके बाद दोनों ने जल्दबाजी में वर्ष 2010 में शादी की। शादी के कुछ माह बाद कोंकणा ने बेटे हारून को जन्म दिया।
मिला नेशनल अवॉर्ड:
कोंकणा ने अपनी मां अपर्णा के डायरेक्शन में इंग्लिश भाषा की फिल्म ‘Mr. and Mrs. Iyer’ में काम किया। फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। वर्ष 2005 में कोंकणा ने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘पेज 3’ में एक पत्रकार का किरदार निभाया और फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। साल 2006 में फिल्म ‘ओमकारा’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। इसके अलावा उन्हें पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।