scriptमहज 4 साल की उम्र में 100 से ज्यादा गाने गा चुके हैं उदित नारायण के बेटे, इस गाने ने बनाई थी पहचान | birthday special: udit narayan son aditya narayan lifestory | Patrika News
बॉलीवुड

महज 4 साल की उम्र में 100 से ज्यादा गाने गा चुके हैं उदित नारायण के बेटे, इस गाने ने बनाई थी पहचान

मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे अपना जन्मदिन मना रहे हैं। महज 4 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार गाना गाया था।

Aug 06, 2018 / 10:16 am

Riya Jain

birthday special: aditya narayan lifestory

birthday special: aditya narayan lifestory

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। महज 4 साल की उम्र में आदित्य नारायण ने पहली बार गाना गाया था। उन्होंने कल्याणजी वीरजी शाह से गायिकी की ट्रेनिंग ली थी। आदित्य ने इस इंडस्ट्री को कई बड़े गाने दिए हैं। पर जब वह छोटे थे उस दौरान आदित्य ‘लिटिल वंडर्स’ कॉन्सर्ट के दौरान गाया करते थे। ‘लिटिल वंडर्स’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म था जहां पर बच्चे किसी भी तरह की कला का प्रदर्शन कर सकते थे।

आदित्य ने 300 से ज्यादा बार कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। इसके अलावा आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया है। पर पहली बार उन्होंने सुभाष घई के साथ साल 1995 में ‘परदेस’ फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान और महिमा चौधरी मुख्य किरदार में थे।
लंदन में ‘गर्लफ्रेंड’ संग हॉलीडे मना भारत लौटे वरुण, एयरपोर्ट पर दिखे इस अंदाज में

कारवां’ स्टार के इवेंट में हुई एक शख्स की मौत, ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ केस दर्ज

इसके बाद आदित्य फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में काम किया था। इस फिल्म में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना मुख्य रोल में थे। बतौर चाइल्ड आर्टिंस्ट आदित्य नारायण ने 100 से ज्यादा गाना गाए थे। आदित्य का सबसे फेमस गाना साल 1996 में आई फिल्म ‘मासूम’ का है। इस गाने के बोल थे -‘छोटा बच्चा जान के’ है।

aditya narayan

क्या आप जानते हैं आदित्य नारायण 16 भाषाओं में गाना गा चुके हैं। फिलहाल उनके कॅरियर की बात करें तो आदित्य नारायण रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में आदित्य एक स्टंट करते हुए घायल होने की खबर सामने आई थी।

href="https://www.patrika.com/tv-news/kapil-sharma-latest-picture-goes-viral-3213459/" target="_blank" rel="noopener">कपिल की लेटेस्ट फोटो आई सामने, खास दोस्त के साथ कर रहे हैं मस्ती

Hindi News / Entertainment / Bollywood / महज 4 साल की उम्र में 100 से ज्यादा गाने गा चुके हैं उदित नारायण के बेटे, इस गाने ने बनाई थी पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो