इसके बाद आदित्य फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में काम किया था। इस फिल्म में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना मुख्य रोल में थे। बतौर चाइल्ड आर्टिंस्ट आदित्य नारायण ने 100 से ज्यादा गाना गाए थे। आदित्य का सबसे फेमस गाना साल 1996 में आई फिल्म ‘मासूम’ का है। इस गाने के बोल थे -‘छोटा बच्चा जान के’ है।
क्या आप जानते हैं आदित्य नारायण 16 भाषाओं में गाना गा चुके हैं। फिलहाल उनके कॅरियर की बात करें तो आदित्य नारायण रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में आदित्य एक स्टंट करते हुए घायल होने की खबर सामने आई थी।
href="https://www.patrika.com/tv-news/kapil-sharma-latest-picture-goes-viral-3213459/" target="_blank" rel="noopener">कपिल की लेटेस्ट फोटो आई सामने, खास दोस्त के साथ कर रहे हैं मस्ती