scriptअक्षय नहीं बल्कि इस एक्टर के प्यार में पागल थीं रवीना, करने वाली थीं सुसाइड | Birthday special Raveena Tandon Affair with ajay devgan | Patrika News
बॉलीवुड

अक्षय नहीं बल्कि इस एक्टर के प्यार में पागल थीं रवीना, करने वाली थीं सुसाइड

रवीना ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत फिल्म ‘पत्थर के फूल’ साल 1991 में की थी।

Oct 27, 2018 / 01:43 pm

Rahul Yadav

raveena tandon

raveena tandon

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस रवीना टंडन 44 साल की हो चुकी हैं। बीते दिन ही उन्होंने अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 26 अक्टूबर,1974 को महाराष्ट्र में हुआ था। रवीना ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत फिल्म ‘पत्थर के फूल’ साल 1991 में की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में की। रवीना के इस फिल्मी कॅरियर में उनके अफेयर की चर्चों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। एक बार तो ऐसा हुआ था कि उन्होंने अजय देवगन के प्यार में सुसाइड करने की कोशिश की थी।

Ajay devgan And Raveena tandon

इसलिए सुसाइड करने की थी कोशिश

खबरों के मुताबिक, रवीना ने अजय देवगन के प्यार में एक बार सुसाइड करने कोशिश की थी। दोनों में नजदकियों की खबरें फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग के समय से आनी शुरू हुई। रवीना उस समय इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस में से एक थीं। रवीना के बाद अजय को चाहने वालों में करिश्मा कपूर का नाम भी जुड़ गया था। उसी समय अजय, करिश्मा के साथ फिल्म ‘जिगर’ की शूटिंग कर रहे थे। खबरें थी कि रवीना को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी।

raveena and Akshay

इस एक्टर के साथ भी जुड़ चुका नाम

रवीना टंडन के अफेयर की खबरों में बॉलीवुड के खिलाड़ा कुमार अक्षय का नाम भी जुड़ चुका है। माना जाता है कि इन दोनों स्टार्स में नजदीकियां फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग के दौरान आई थी। लेकिन वह अपने इस रिलेशन को भी किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा पाईं और कुछ समय बाद इनके ब्रेकअप की भी खबरें सामने आ गईं। बहरहाल, रवीना अब तक करीब 100 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस लंबे सफर में उन्होंने अलग अलग तरह के किरदारों को निभाया है। पर्दे पर उनके कई किरदार आज भी हिट हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अक्षय नहीं बल्कि इस एक्टर के प्यार में पागल थीं रवीना, करने वाली थीं सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो