इसलिए सुसाइड करने की थी कोशिश
खबरों के मुताबिक, रवीना ने अजय देवगन के प्यार में एक बार सुसाइड करने कोशिश की थी। दोनों में नजदकियों की खबरें फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग के समय से आनी शुरू हुई। रवीना उस समय इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस में से एक थीं। रवीना के बाद अजय को चाहने वालों में करिश्मा कपूर का नाम भी जुड़ गया था। उसी समय अजय, करिश्मा के साथ फिल्म ‘जिगर’ की शूटिंग कर रहे थे। खबरें थी कि रवीना को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी।
इस एक्टर के साथ भी जुड़ चुका नाम
रवीना टंडन के अफेयर की खबरों में बॉलीवुड के खिलाड़ा कुमार अक्षय का नाम भी जुड़ चुका है। माना जाता है कि इन दोनों स्टार्स में नजदीकियां फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग के दौरान आई थी। लेकिन वह अपने इस रिलेशन को भी किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा पाईं और कुछ समय बाद इनके ब्रेकअप की भी खबरें सामने आ गईं। बहरहाल, रवीना अब तक करीब 100 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस लंबे सफर में उन्होंने अलग अलग तरह के किरदारों को निभाया है। पर्दे पर उनके कई किरदार आज भी हिट हैं।