सिद्धार्थ नारायण का 3 एक्ट्रेस संग रहा अफेयर (Siddharth Narayan Birthday)
सिद्धार्थ नारायण का जन्म 17 अप्रैल 1979 को चेन्नई, भारत में हुआ था। सिद्धार्थ को फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से पहचान मिली थी। सिद्धार्थ ने साल 2003 में तमिल एक्टर मेघना नारायण से शादी की थी। सिद्धार्थ और मेघना की शादी 4 साल में ही टूट गई। दोनों का 2007 में तलाक हो गया। कहा जाता है सिद्धार्थ का तलाक सोहा अली खान के साथ अफेयर की वजह से हुआ था। सिद्धार्थ का नाम फिर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन से जुड़ा। दोनों फिल्म ‘ओह माय फ्रेंड’ में काम कर रहे थे। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। वह 2011 में एक्ट्रेस के साथ लिव-इन में भी रहे। सिद्धार्थ और श्रुति में झगड़े काफी बढ़ गए थे फिर दोनों अलग हो गए।