एक्टर जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff) के असली नाम के बारे में शायद बहुत ही कम लोग जानते होगें कि उनका सही नाम जय किशन काकूभाई श्रॉफ है। स्कूल के समय में जय किशन को उनका पूरा नाम बुलानें में हर किसी को बड़ी ही कठिनाई होती थी इसलिये उऩ्हें उनके दोस्त जैकी कहकर बुलाने लगे। नाम के बदल जाने के बाद उनकी जिंदगी में एक ऐसी घटना भी घटी जिसनें उन्हें अंदर से हिला कर रख दिया। और इसके बाद जनम हुआ है जग्गू दादा का।
जैकी आगे बताते हैं, ‘मैंने अपनी आखों के सामने उसे पानी के अंदर डूबते हुए देखा तो उसे बचाने के लिए मैने केबल लाइन उसकी तरफ फेंकी। उसने वह केबल पकड़ ली, लेकिन कुछ ही समय के बाद वह केबल उसके हाथ से फिसल गई थी। और धीरे धीरे वो पानी के अंद जाने लगा। उसे मौते आगोश में जाते हुए देख मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया। और तब से मैने कसम खाई कि बस्ती वालों की मदद करुंगा। इस कारण मैं जग्गू दादा बन गया।’