बॉलीवुड में हीरो-हीरोइन के बीच अफेयर और ब्रेकअप की खबरें हमेें अक्सर सुनने को मिलती है, लेकिन ऐसी प्रेम कहानियों के बारे में लोग कम ही जातने हैं जिसमें दोनों प्रेमी जोड़े शादी से पहले किसी और को चाहते थे। हम बात कर रहे हैं काजोल और अजय देवगन की। इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरूआत तब हुई जब अजय फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन काजोल एक खास मुकाम बना चुका थीं। फूल और कांटे में अभिनय कर चुके अजय का नाम कभी बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ जुड़ा था, लोगों का तो यह भी कहना था कि दोनों की जोड़ी सबसे हॉट मानी जाती थी। बीते दौर की फिल्मी मैग्जीन में छपी खबरों की मानें तो कथित तौर पर जब करिश्मा अजय के जीवन में आईं तब अजय रवीना टंडन को डेट कर रहे थे।
अजय और काजोल के करीब आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। आपको बता दे कि काजोल और अजय फिल्म ‘हलचल’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और देखते ही देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली। बॉलीवुड के इस स्टार कपल के दो बच्चे नायसा और युग हैं।