scriptBDay Special: काजोल नहीं, ये एक्ट्रेस थीं अजय का पहला प्यार, जानिए कौन? | Birthday Special : Controversial love story of Kajol and ajay devgan | Patrika News
बॉलीवुड

BDay Special: काजोल नहीं, ये एक्ट्रेस थीं अजय का पहला प्यार, जानिए कौन?

B’Day Special: काजोल नहीं, ये एक्ट्रेस थीं अजय का पहला प्यार, शादी से पहले लड़ा चुके हैं ‘इश्क’, नाम जानकर होश उड़ जाएंगे आपके….

Aug 05, 2017 / 01:38 pm

भूप सिंह

पिछले 25 सालों से अपनी दिलकाश अदाओं से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना चुकी काजोल आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। काजोल जब अपने कॅरियर के पीक पर थीं उस समय उन्होंने 1999 में अजय देवगन से शादी रचाई थी। उनकी शादी को करीब 18 साल हो चले हैं। काजोल ने अजय देगवन को उस समय अपना हमसफर चुना था जब कि अजय फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन दिलचस्प बात ये कि अजय मन ही मन काजोल नहीं बल्कि किसी और हीरोइन को अपना बनाने की तमन्ना पाल चुके थे।
जैसे बॉलीवुड पर्दे पर रील लाइफ में अफेयर, शादी और फिर तलाक की नाट्य प्रस्तुति लोगों को रोमांचित करती है उसी गलियारे में आमिर खान, फरहान खान, संजय दत्त और रितिक रोशन भी अपनी रियल शादी-शुदा जिंदगी में मात खा चुके हैं। गौरतलब है कि फूल और कांटे, प्यार तो होना था, इश्क, कच्चे धागे, गंगाजल और सिंघम जैसी हिट फिल्में करने वाले अभिनेता अजय देवगन की मैरिड लाइफ फिल्मी गलियारों में एक मिसाल मानी जाती है।
रवीना को डेट कर रहे अजय को हुआ करिश्मा से प्यार
बॉलीवुड में हीरो-हीरोइन के बीच अफेयर और ब्रेकअप की खबरें हमेें अक्सर सुनने को मिलती है, लेकिन ऐसी प्रेम कहानियों के बारे में लोग कम ही जातने हैं जिसमें दोनों प्रेमी जोड़े शादी से पहले किसी और को चाहते थे। हम बात कर रहे हैं काजोल और अजय देवगन की। इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरूआत तब हुई जब अजय फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन काजोल एक खास मुकाम बना चुका थीं। फूल और कांटे में अभिनय कर चुके अजय का नाम कभी बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ जुड़ा था, लोगों का तो यह भी कहना था कि दोनों की जोड़ी सबसे हॉट मानी जाती थी। बीते दौर की फिल्मी मैग्जीन में छपी खबरों की मानें तो कथित तौर पर जब करिश्मा अजय के जीवन में आईं तब अजय रवीना टंडन को डेट कर रहे थे।
ऐसे करीब आए अजय और काजोल
अजय और काजोल के करीब आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। आपको बता दे कि काजोल और अजय फिल्म ‘हलचल’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और देखते ही देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली। बॉलीवुड के इस स्टार कपल के दो बच्चे नायसा और युग हैं।
बता दें कि अब काजोल दक्षिण भारतीय फिल्म ‘वीआईपी-2’ में नजर आएंगी। इस इंडस्ट्री में ये उनकी दूसरी फिल्म हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसको दशर्को का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं।
Kajol and Ajay Devgan
Kajol and Ajay Devgan

Hindi News / Entertainment / Bollywood / BDay Special: काजोल नहीं, ये एक्ट्रेस थीं अजय का पहला प्यार, जानिए कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो