इस एक्ट्रेस से रहा अफेयर:
बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो शादी से पहले उनका अफेयर एक्ट्रेस नीलम कोठारी से था। दोनों का रिलेशनशिप पांच साल तक चला। दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस थे। यहां तक की दोनों एक दूसरे से शादी तक करने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही उनका रिश्ता टूट गया।
इसलिए टूटा रिश्ता:
बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र इस शादी के सख्त खिलाफ थे। दरअसल वे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा किसी एक्ट्रेस से शादी करे। ऐसे में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद नीलम ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप का दर्द भी साझा किया था। नीलम ने कहा था, ‘हां यह सच था कि बॉबी और मैं अलग हो गए। यह हमारा आपसी फैसला है।’
बता दें कि नीलम कोठारी ने फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में सलमान खान की बहन का रोल निभाया था। उनका नाम काला हिरण शिकार मामले में भी आया था। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। बता दें कि नीलम कोठारी ने समीर सोनी के साथ वर्ष 1998 में शादी की थी।
तान्या से की बॉबी ने शादी:
वहीं बॉबी देओल ने साल 1996 में तान्या देओल से शादी की। बॉबी और तान्या के दो बेटे आर्यमान और धरम हैं।