इस घटना के बाद करीब 72 घंटे तक अमिताभ को ऑपरेट नहीं किया गया जिसकी वजह से अमिताभ की परेशानी और बढ़ गई। जब अस्पताल में एडमिट कराया गया तो उनकी जिंदगी और मौत से लड़ाई शुरू हो गई। एक तरफ अमिताभ की अस्पताल में जद्दोजहद जारी थी तो दूसरी तरफ पुनीत इस्सर इस शर्मिंदगी में जी रहे थे कि उनकी वजह से अमिताभ की जिंदगी पर आंच आ गई।
पुनीत इस्सर पर फैंस का गुस्सा सिर चढ़कर बोलने लगा। लोग उन्हें बुरी नजरों से देखने लगे। अमिताभ और उनके परिवार ने तो पुनीत इस्सर को माफ कर दिया । लेकिन इस हादसे के बाद से उनके बुरे दिन शुरू हो गए। अब उन्हे काम मिलना बंद हो गया। वो बेरोजगार हो गए। परिवार की पूरी जिम्मेदारी होने से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
करीब 6 साल इसी तरह की बदहाली का जीवन जीते हुए उन्होनें अपने दिन गुजारे। जिसका खुलासा भी पुनीत इस्सर ने एक इंटरव्यू में भी किया था। फिर कई साल बाद जाकर उन्हें बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में दुर्योधन का रोल मिला। उस हादसे के बाद पुनीत इस्सर ने फिर कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया।