फिल्म ‘नानू की जानू’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक सवाल के जवाब में अभय ने कहा था कि अपने परिवार के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव अलग ही होता है। इसी दौरान उन्होंने अपने ताऊ और गुजरे जमाने के स्टार एक्टर धर्मेंद को लेकर बड़ा खुलासा किया। अभय देओल से जब पूछा गया कि वो अपने ताऊ जी धर्मेंद्र के साथ आजतक कभी फिल्म करते नजर नहीं आए।
अभय देओल ने कहा था,‘मेरे लिए अपने भाइयों और तायाजी के सामने अदाकारी करना बहुत मुश्किल होगा। सोचिए अगर मुझे किसी सीन में ताऊजी पर गुस्सा होना है तो मैं कैसे करूंगा? मुझमें इतनी हिम्मत ही नहीं है कि मैं अपने ताऊजी से गुस्सा हो सकूं।’